भारतीय सेना ने बॉर्डर पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना ने 7 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के साथ इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में बॉर्डर पार से करीब 7-8 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए थे। सेना को इस घुसपैठ की जानकारी मिली। जवानों ने आतंकियों को घेरकर कार्रवाई शुरू की।
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसके बाद सेना ने सात आतंकियों को मारा डाला। इस कार्रवाई में सेना एक जवान भी शहीद हुआ है।
हालांकि अभी तक सेना की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवानों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
सुबह करीब 10 बजे बॉर्डर पर आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
और पढ़ें: किरण रिजिजू का बायन, पाकिस्तान से सटे सीमा पर भारत नहीं बनाएगा कंक्रीट की दीवार
और पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा से हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार, तलाशी पर मिला पाकिस्तानी पासपोर्ट
Source : News Nation Bureau