Advertisment

...तो इसलिए विधानसभा चुनाव में भाजपा सांसदों के लाडलों को नहीं मिला टिकट

जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ मुखर रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी परिवारवाद से दूर रहने की हिदायत दी है. PM मोदी ने कहा कि उनकी वजह से इस बार के चुनावों में सांसदों के बच्चों को टिकट टिकट नहीं मिला है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
PM Modi

पीएम की वजह से चुनाव में भाजपा सांसदों के लाडलों को नहीं मिला टिकट( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ मुखर रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी परिवारवाद से दूर रहने की हिदायत दी है. भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी वजह से इस बार के चुनावों में भाजपा सांसदों के बच्चों को टिकट नहीं मिला. उन्होंने आगे कहा कि अगर यह पाप है, तो यह पाप उन्होंने किया है. उन्होंने इसके लिए सभी सांसदों का धन्यवाद भी किया. इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वो अपने-अपने इलाके में हारे हुए 100-100 बूथों का आकलन कर एक रिपोर्ट तैयार करें कि इन बूथों पर पार्टी के हारने की क्या वजह रही ?

हारी हुई सीटों पर रिपोर्ट तैयार करने के दिए आदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ पार्टियां परिवारवादी पार्टी और जातिवादी पार्टी होती है. अगर इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है तो अपनी पार्टी में भी इसका ध्यान रखना होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा में सांसदों के बच्चों को टिकट नहीं दिया गया, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि इसके बावजूद सभी सांसदों ने पार्टी को विजयी बनाने के लिए जोर-शोर से काम किया. उन्होंने इसके लिए सभी सांसदों का धन्यवाद भी किया. इसके साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वो अपने-अपने इलाके में हारे हुए 100-100 बूथों का आकलन कर एक रिपोर्ट तैयार करें कि इन बूथों पर पार्टी के हारने की क्या वजह रही ?

ये भी पढ़ेंः Ukraine Russia war: राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री, हमने सुरक्षित निकाल लिए हैं 22500 से ज्यादा छात्र

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद के खिलाफ भाजपा की पहल की सराहना की. वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद का जिक्र करते हुए संसदीय दल की बैठक में कहा कि इन परिवारवादी दलों से देश को खतरा है तो हमें अपनी पार्टी के अंदर भी इसका ध्यान रखना होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस बात को इस अंदाज में कहा कि सभी सांसद हंसते हुए ठहाके लगाने लगे .

जीत पर भाजपा नेताओं ने पीएम का किया स्वागत
इससे पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी के सभी सांसदों ने विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही चार राज्यों में मिली जीत को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. चुनावों में मिली प्रचंड जीत के लिए भाजपा के सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा को माला पहना कर स्वागत किया और जीत के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें- 5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस नेताओं में सिर फुटव्वल शुरू

विदेश मंत्री ने यूक्रेन मसले पर बैठक में एक प्रेजेंटेशन भी दिया. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा का जिक्र करते हुए विरोधी दलों पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. बैठक में द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि यह एक अच्छी फिल्म है और इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए, ताकि सत्य सामने आ सके. संसदीय दल की बैठक में लता मंगेशकर , यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा और कर्नाटक के बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी बोले, मेरी वजह से भाजपा सांसदों के बच्चों को नहीं मिला टिकट
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर यह पाप है तो यह पाप मैने किया है
  • बोले, परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने से पहले पार्टी में भी अमल जरूरी

Source : News Nation Bureau

BJP Parliamentary Party meeting BJP Parliamentary Meeting BJP Parliamentary Board Meeting pm modi in bjp parliamentary board meeting bjp parliamentary board meeting today parliamentary party meeting bjp parliamentary board meeting begins in delhi
Advertisment
Advertisment