दिल्ली में रेलवे के आइसोलेशन कोच में पहुंचा कोविड-19 का पहला संदिग्ध मरीज

दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे के परिवर्तित पृथक-वास कोच में भर्ती होने के लिए बुधवार को यहां कोविड-19 का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि करीब 15 और मरीजों के आने की उम्मीद है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Railway

रेलवे द्वारा बनाया गया आइसोलेशन वार्ड।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे के परिवर्तित पृथक-वास कोच में भर्ती होने के लिए बुधवार को यहां कोविड-19 का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि करीब 15 और मरीजों के आने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्ध और पुष्ट मरीजों के वास्ते रेलवे ने 503 कोच दिल्ली सरकार को कोविड देखभाल केन्द्र के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराये है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से सर्वाधिक मृत्युदर वाले देश के 15 जिलों में उप्र के चार जनपद शामिल: प्रियंका

उन्होंने बताया कि शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के रखरखाव डिपो में फिलहाल करीब 50 ऐसे कोच खड़े हैं. रेलवे ने इन कोचों में कुछ बदलाव कर इन्हें मरीजों को ठहराने के लिहाज से तैयार किया है. उन्होंने बताया कि केवल संदिग्ध मरीजों को यहां रखा जाएगा. उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट संदीप मिश्रा ने बताया कि प्रायोगिक आधार पर दस कोच का परिचालन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘एक बार यह प्रयोग सफल होने के बाद, अन्य स्थानों पर इस सुविधा को शुरू किया जायेगा.’’

यह सुविधा रेलवे, सेना और दिल्ली सरकार के एक त्रिपक्षीय सहयोग के अनुसार शुरू की गई है. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय भर्ती रोगियों के इलाज के लिए प्रोटोकॉल और आवश्यक एम्बुलेंस प्रदान करेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, “नयी दिल्ली में रेलवे के शकूर बस्ती कोविड देखभाल केंद्र में पहला मरीज पहुंचा. कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में हम हर जरूरी मदद उपलब्ध कराने के लिये संकल्पित हैं.”

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हर लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा, एस जयशंकर ने दी प्लान की जानकारी

रेलवे ने दिल्ली सरकार को ऐसे 503 कोच उपलब्ध कराए हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर करीब 59 मरीजों को रेलवे के पृथक कोच में रखा गया था जिनमें से कई को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी भी मिल चुकी हैं. भाषा देवेंद्र नरेश नरेश

Source : Bhasha

Delhi News Indian Railway corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment