देश में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन का आरोप है कि डिस्टीब्यूटर्स के पास कॉल आ रही हैं कि फिल्म को प्रदर्शित न किया जाए. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे पश्चिम बंगाल में सभी डिस्टीब्यूटर्स से जुड़े हुए हैं. सभी मुंबई में हमारे प्रोड्यूसर्स और डिस्टीब्यूटर्स को कॉल करके बता रहे हैं कि उनके साथ ऐसा व्यवाहर हो रहा है. मगर वे फिल्म को दिखाना चाहते हैं. उनके पास लगातार फिल्म को न दिखाने के लिए कॉल आ रही हैं. डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये लोग कौन हैं.
फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तैयारी के साथ हम कोलकाता आए थे. लेकिन यहां आकर हमको अफसोस हुआ कि बहुत से वितरकों ने फिल्म को दिखाने में असमर्थता जाहिर की है. पता चला है कि उनको धमकाया जा रहा है. दूसरी ओर प्रोड्यूसर विपुल शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से टीम के साथ फिल्म देखने का आग्रह किया.
विपुल के अनुसार, उन्होंने कहा कि वे ममता दीदी से ये कहना चाहेंगे कि इस फिल्म को हमारे साथ बैठकर देखें. अगर उन्हें इसमें कुछ आपत्तिजनक दिखाई देता है तो वे इस पर चर्चा कर सकती हैं. हम उनकी आलोचनाओं को सुनना चाहेंगे. यह लोकतंत्र है. यहां पर हर किसी अपनी बात रखने का अधिकार है.गौरलब है कि फिल्म को पहले पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इसे बंगाल में रिलीज किया गया. अब इसे लेकर बंगाल में विवाद है। सरकार का कहना है कि इससे दंगे भड़क सकते हैं। राज्य को नुकसान पहुंच सकता है.
HIGHLIGHTS
- वितरकों ने फिल्म को दिखाने में असमर्थता जाहिर की
- ममता दीदी से ये कहना चाहेंगे कि इस फिल्म को हमारे साथ बैठकर देखें: विपुल
Source : News Nation Bureau