Advertisment

'सोशल-डिस्टेंसिंग' कराने गए दारोगा को भीड़ ने अधमरा किया, 2 महिलाओं सहित 3 पकड़े

जिले के थाना भोपा अंतर्गत गांव मोरना में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने पहुंची पुलिस को भीड़ ने लहूलुहान कर दिया. गांव वालों की भीड़ द्वारा किए गए हमले में चौकी इंचार्ज मोरना सब-इंस्पेक्टर लेखराज सिंह सहित दो सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Muzaffarnagar

'सोशल-डिस्टेंसिंग' कराने गए दारोगा को भीड़ ने अधमरा किया, 3 पकड़े( Photo Credit : IANS)

Advertisment

जिले के थाना भोपा अंतर्गत गांव मोरना में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने पहुंची पुलिस को भीड़ ने लहूलुहान कर दिया. गांव वालों की भीड़ द्वारा किए गए हमले में चौकी इंचार्ज मोरना सब-इंस्पेक्टर लेखराज सिंह सहित दो सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए. चौकी इंचार्ज की गंभीर हालत के चलते उन्हें तत्काल इलाज के लिए अब से कुछ देर पहले ही मेरठ रेफर कर दिया गया है. इस सिलसिले में पुलिस ने मोरना गांव के पूर्व प्रधान और उसकी दो पुत्रवधुओं को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए घटना की पुष्टि जिला पुलिस प्रवक्ता सतेंद्र सिंह ने की. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित तमाम आला पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए. घटनाक्रम के मुताबिक, "शाम करीब 6 बजे चौकी इंचार्ज मोरना सब-इंस्पेक्टर लेखराज सिंह और दो सिपाही रवि कुमार व एक अन्य सिपाही के साथ इलाके में घूम रहे थे. उसी वक्त पुलिस वालों ने मोरना गांव में करहेड़ मोड़ पर मौजूद भीड़ देखी."

यह भी पढ़ें : नोएडा के डीएम के बाद CMO पर भी गिरी गाज, योगी आदित्यनाथ ने किया तबादला

मुजफ्फरनगर जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, "गांव वालों की भीड़ गांव के पूर्व प्रधान नाहर सिंह के घर के बाहर इकट्ठी थी. पुलिस टीम ने नाहर सिंह और भीड़ में मौजूद लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही. इस पर भीड़ पुलिस वालों के ऊपर टूट पड़ी. भीड़ गांव की कई महिलाएं भी आकर शामिल हो गईं. भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे, लोहे सरिया इत्यादि थे. भीड़ ने पुलिस टीम को घेरकर सुनियोजित तरीके से हमला किया था. इसलिए पुलिसकर्मी खुद का बचाव भी नहीं कर पाए."

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (देहात) नेपाल सिंह, व भोपा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम मोहन शर्मा भी मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल लेकर पहुंच गए. अधिकारियों ने मौके पर बेहोश पड़े पुलिस कर्मियों को तुरंत पास के ही सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया. बुधवार देर रात सब-इंस्पेक्टर (मोरना चौकी इंचार्ज) लेखराज सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : शेन वॉर्न ने चुनी अपनी सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेट टीम, धोनी और विराट को नहीं मिली जगह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के मुताबिक, "फिलहाल हमलावरों में तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में गांव मोरना का ही पूर्व ग्राम प्रधान नाहर सिंह व उसके दोनो बेटों की बहुएं शामिल हैं. बाकी लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए. उनकी तलाश में पुलिस टीमें निकली हुई हैं."

Source : IANS

meerut lockdown Social Distancing Crowd Morna
Advertisment
Advertisment