Advertisment

टूट रहा प्रवासी मजदूरो का सब्र, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं सड़कजाम कर जता रहे विरोध

कई प्रवासी मजदूर ऐसे भी हैं जो लगातार हो रही देरी के चलते अब हिंसा पर उतर आए हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
migrant

टूट रहा प्रवासी मजदूरो का सब्र, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं सड़कजाम( Photo Credit : फोटो- ANI)

Advertisment

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है, हालांकि इस दौरान प्रतिबंधों में कुछ छूट भी दी गई है. वहीं कई राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को अपने-अपने घर भेजने का काम भी शुरू हो गया है. धीरे धीरे इन प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजा जा रहा है. हालांकि इस दौरान कई प्रवासी मजदूर ऐसे भी हैं जो लगातार हो रही देरी के चलते अब हिंसा पर उतर आए हैं.

सोमवार को कई जगहों से भीड़ के बेकाबू होने की कई घटनाएं सामने आईं जिसके बाद स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आंध्र प्रदेश में भीड़ की तरफ से पत्थर बाजी की घटना सामने आई. आंध्र प्रदेश के कोवुरू में मजदूर घर जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. पुलिस के दौरान भीड़ ने इस दौरान पत्तरबाजी भी की जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ें: शराब पर केजरीवाल सरकार ने लगाया 'कोरोना टैक्‍स', जानें 1000 की बोतल कितने में मिलेगी

इसके अलावा पंजाब के लुधियाना में भी मजदूरों के सड़क पर उतरने की सामने आई है. उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, ऐसे में तुरंत घर भेजने की व्यव्स्था की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बीएचयू की कोरोना संक्रमित वैज्ञानिक का बेटा और पिता भी निकले पॉजिटिव

वहीं सूरत में भी भीड़ के बेकाबू होने की खबर सामने आई. कडोदरा इलाके में भी हजारों की संख्या में मजदूर सड़क पर उतर आए और घर जाने की मांग की. इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, वहीं पुलिस के साथ झड़प की घटना भी सामने आई.

Source : News Nation Bureau

lockdown Protest migrant labours stonepelting
Advertisment
Advertisment