देश में कोरोना (Corona Virus) पीड़ित लोंगो की संख्या 13,387 पहुंची, 437 की मौत

शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश मे कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 13,387 हो गयी है. इसमें 11,201 लोग अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं, जबकि 1748 लोगों इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Virus

देश में कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 13,387 पहुंची, 437 की मौत( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and family Welfare) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश मे कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 13,387 हो गयी है. इसमें 11,201 लोग अभी भी कोविड-19 (Covid-19) वायरस से पीड़ित हैं, जबकि 1748 लोगों इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 437 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं. ऐसे में कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए एक बार फिर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) की आज बैठक होने वाली है. बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Health Minister Harshvardhan) करेंगे.

यह भी पढ़ें : Coronavirus (Covid-19) से लड़ाई में सुपरपावर अमेरिका और इटली को पीछे छोड़ सबसे आगे निकला भारत

इसके साथ ही साथ बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, गृह राज्य मंत्री नित्या नन्द राय केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पृरी समेत कई और मंत्री शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें : चीन के लैब से हुई कोरोना वायरस की उत्पत्ति, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता: अमेरिका

लेकिन खास बात यह है कि आज की बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी हिस्सा लेंगे. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पहली बार इस बैठक में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कोरोना के साथ साथ सुरक्षा के मसले पर भी आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में चर्चा हो सकती है .

Source : IANS

covid-19 corona-virus coronavirus lockdown Harshvardhan GoM
Advertisment
Advertisment
Advertisment