कुल जजों में 50 फीसदी संख्या महिला न्यायाधीशों की होनी चाहिए : संसदीय समिति

अदालतों में महिला जजों की कम संख्या का हवाला देते हुए संसद की एक समिति ने सिफारिश की है कि कुल न्यायाधीशों में महिला न्यायाधीशों की संख्या करीब 50 प्रतिशत होनी चाहिए.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कुल जजों में 50 फीसदी संख्या महिला न्यायाधीशों की होनी चाहिए : संसदीय समिति

संसद (फाइल फोटो)

Advertisment

आजादी के बाद से भारत के उच्चतम न्यायालय में केवल 6 महिला न्यायाधीश नियुक्त किये जाने और अदालतों में महिला जजों की कम संख्या का हवाला देते हुए संसद की एक समिति ने सिफारिश की है कि कुल न्यायाधीशों में महिला न्यायाधीशों की संख्या करीब 50 प्रतिशत होनी चाहिए. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में पेश कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार विभिन्न उच्च न्यायालयों में 73 महिला न्यायाधीश काम कर रही हैं जो प्रतिशतता के हिसाब से कामकाजी क्षमता का 10.89 प्रतिशत है.

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 और 217 के तहत की जाती है जिसमें किसी जाति या व्यक्तियों के वर्ग के लिये आरक्षण का प्रावधान नहीं है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि आजादी के बाद से सुप्रीम कोर्ट में केवल 6 महिला न्यायाधीश नियुक्त की गईं और इसमें पहली नियुक्ति साल 1989 में हुई. ऐसे में समिति का मानना है कि उच्चतर न्यायपालिका की पीठ में समाज की संरचना और इसकी विविधता परिलक्षित होनी चाहिए.

समिति ने सिफारिश की है कि उच्च और अधीनस्थ दोनों न्यायपालिका में अधिक महिला न्यायाधीशों को शामिल करने के लिये उपयुक्त उपाय किये जाएं.

और पढ़ें : Republic Day 2019: संविधान लागू होने के बाद अब तक हुए हैं ये महत्वपूर्ण संशोधन

कुछ राज्यों में अधीनस्थ न्यायपालिका में महिलाओं के लिये आरक्षण लागू किया है. मसलन, बिहार में 35 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में 33.33 प्रतिशत, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक एवं उत्तराखंड में 30 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत और झारखंड में 5 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिये लागू किया गया है ।

समिति ने यह भी राय दी है कि जिस प्रकार का अतिरिक्त कोटा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में लागू किया जाता है, उस तरह की व्यवस्था पांच वर्षीय विधि कार्यक्रमों में दाखिले के लिए, खास तौर पर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में लागू की जानी चाहिए.

और पढ़ें : हरेन पांड्या हत्या मामले की नए सिरे से जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

संसदीय समिति ने उच्च न्यायालयों में बड़ी संख्या में रिक्तियों को लेकर भी चिंता व्यक्त की और इन्हें भरने को कहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में 56 रिक्तियां, कर्नाटक हाई कोर्ट में 38 रिक्तियां, कलकत्ता हाई कोर्ट में 39, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में 35, तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट में 30 और मुम्बई हाई कोर्ट में 24 रिक्तियां हैं जो बहुत ज्यादा हैं.

Source : PTI

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट Judiciary Parliamentary Committee न्यायपालिका संसदीय समिति महिला जज women judges in india total judges in india women judge
Advertisment
Advertisment
Advertisment