कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा भगोड़ों को बचाए जाने वालों की होनी चाहिए जांच

प्रधानमंत्री मोदी देश में व्यापार सरल करने की अपेक्षा भारत को लूटकर भागने की नीति का प्रचार कर रहे हैं।'

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा भगोड़ों को बचाए जाने वालों की होनी चाहिए जांच

कांग्रेस की बैठक

Advertisment

कांग्रेस ने जनता के 90,000 करोड़ रुपयों की लूट और विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी सहित 23 भगोड़ों को बचाए जाने पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली से जवाबदेही तय करने की मांग की और इसकी निष्पक्ष जांच करने की भी मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आम आदमी से ज्यादा चोरों, भगोड़ों की भक्त है। प्रधानमंत्री मोदी देश में व्यापार सरल करने की अपेक्षा भारत को लूटकर भागने की नीति का प्रचार कर रहे हैं।'

पार्टी ने इस सरकार के कार्यकाल में भारत छोड़ विदेशों में बसने वाले 23 भगोड़ों की सूची भी जारी की। शेरगिल ने कहा, 'कानून तोड़ने और सरकार द्वारा आयोजित माल्या, नीरव मोदी और चोकसी को भगाने के कार्यक्रम से यह शक खत्म हो गया है कि मोदी सरकार जनता के धन की रक्षक नहीं है, बल्कि बैंक ऋण बकाएदारों को सुरक्षित विदेश जाने की सुविधा प्रदान करने वाली ट्रैवल एजेंसी है।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने सभी बकाएदारों को देश के लोगों के रुपयों को लेकर भागने के लिए चोर दरवाजा उपलब्ध कराया है।'

पार्टी ने कहा कि 2014-18 से बैंक धोखाधड़ी से कुल 23,000 हजार मामले हुए। पार्टी ने कहा, 'बैंक घोटालों में कुल राशि 90,000 करोड़ रुपये है। 2014-15 में 19,455 करोड़ रुपये, 2015-16 में 18,698 करोड़ रुपये, 2016-17 में 23,933 करोड़ रुपये, 2017-18 में 25,459 करोड़ रुपये के घोटाले हुए।'

शेरगिल ने कहा, 'यही समय है कि मोदी सरकार पर राजनीतिक और न्यायिक जवाबदेही बनती है कि कैसे और किसके निर्देशों पर कानूनी एजेंसियों ने आसानी से यह फैसला लिया, जबकि 23 भगोड़े देश छोड़कर चले गए।'

Source : IANS

congress Mehul Choksi vijay malya
Advertisment
Advertisment
Advertisment