कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर जारी है. किसान 19वें दिन भी डटे हुए हैं. वहीं, इस बीच किसान बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने किसान आंदोलन का एक वीडियो ट्वीट किया हैं. वीडियो में कम्युनिस्ट पार्टियां पीएम मोदी के खिलाफ नारे ला रही है, जो बेहद शर्मनाक है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसान आंदोलन के नाम पर लेफ्ट पार्टी क्या कर रही है. उसका असली चेहरा सामने आ गया है.
यह भी पढ़ें : Live Farmers Protest : दिल्ली के सभी नाकों पर आज किसानों का अनशन
वहीं, उत्तर प्रदेश कृषि बिल को लेकर बीजेपी ने समर्थन अभियान शुरू किया. बीजेपी चौपाल और सभाओं के माध्यम से कृषि बिल के फायदे बताएगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कमान संभाली है.
यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़, BJP नेताओं पर कैमरे तोड़ने का आरोप
दिल्ली के बोर्डरों पर किसानों के सभी मोर्चों (कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, पलवल बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर) पर आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किसान नेता 1 दिन का अनशन करेंगे. कल देशभर में जिला मुख्यालयों पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे. किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी आज पार्टी मुख्यालय ITO पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सामूहिक उपवास करेगी.
Source : News Nation Bureau