तमाम विवादों और विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बाद भी रविवार को राज्यसभा में कृषि बिल पास कर दिया गया. इस बिल को लेकर सरकार के विरोध में जगह-जगह जमकर हंगामा हो रहा है. वहीं कई लोगों ने इसका समर्थन भी किया है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी कृषि बिल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. उन्होंने इस बिल के समर्थन में एक वीडियो भी शेयर किया हैं.
और पढ़ें: 'कृषि बिल' किसान विरोधी है इसकी लड़ाई हम आगे तक लड़ते रहेंगे: दिग्विजय सिंह
अनुमप खेर ने कहा, 'पिछले 70 सालों में किसानों की हालात चिंताजनक रही हैं. अब कृषि बिल पारित होने से स्थिति बदल गई हैं. किसान मालिक बन गए हैं. किसानों को 'आत्मनिर्भर' बनना चाहिए.'
#WATCH | Condition of farmers has been worrisome over the past 70 years. Now, the situation has changed with the passage of (agriculture) bills. Farmers have become owners. Farmers should become 'Aatmnirbhar': Actor Anupam Kher pic.twitter.com/1zg8pzyTPk
— ANI (@ANI) September 21, 2020
वहीं इससे पहले उन्होंने 1990 में आई राजेश सेठी की फिल्म 'जीने दो' का एक सीन शेयर किया कर लिखा था, 'ये सीन मेरी फिल्म 'जीने दो' का है जिसे राजेश सेठी ने डायरेक्ट किया था. 1990 में बनी इस फिल्म में किसान कैसे शोषित हो रहे थे ये दिखाया गया था. अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था. चलिए किसानों के दिन बदल गए. जय हो नरेंद्र मोदी'.
ये सीन मेरी फ़िल्म “जीने दो” से है जिसे #RajeshSethi ने direct किया था।1990 में बनी इस फ़िल्म में किसान कैसे exploit हो रहे थे ये दिखाया गया था।अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फ़ायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था। चलिए! अब किसानों के दिन बदल गए।जय हो! @narendramodi pic.twitter.com/6gnvXaLduX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 21, 2020
वहीं बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से पारित होने वाले किसानों से जुड़े बिलों को 21 वीं सदी के भारत की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि देश की संसद ने, देश के किसानों को नए अधिकार देने वाले ऐतिहासिक कानूनों को पारित किया है.
Source : News Nation Bureau