देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ी है. कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर नीति आयोग से जुड़े डॉ वीके पॉल ने बताया कि देश में सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन तीसरे चरण के परीक्षण में हैं. उन्होंने आगे बताया कि सीरम समेत पांच और वैक्सीन हैं जिनका परीक्षण किया जा रहा है, इनमें से दो वैक्सीन तीसर चरण में पहुंच चुकी हैं.
डॉ वीके पॉल ने आगे बताया कि अब दिल्ली में 3500 आइसीयू बेड उपलब्ध हैं. अगले कुछ दिनों में इसे बढ़ाकर 6000 आइसीयू बेड कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल COVID अस्पताल में 537 नए आईसीयू बेड जोड़े गए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश में सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन तीसरे चरण के परीक्षण में हैं. उन्होंने आगे बताया कि सीरम समेत पांच और वैक्सीन हैं जिनका परीक्षण किया जा रहा है, इनमें से दो वैक्सीन तीसर चरण में पहुंच चुकी हैं.
The vaccine of Serum Institute is in the third phase. At least, five vaccines are under trial in the country of which two are in the third phase: VK Paul, NITI Aayog #COVID19 pic.twitter.com/CMN5NGKAs6
— ANI (@ANI) November 17, 2020
और पढ़ें: WHO ने की कोरोना संक्रमण रोकने के यूपी सरकार की पहल की तारीफ़
नीति आयोग से जुड़े डॉ वीके पॉल ने बताया, ' दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में हाउस टू हाउस सर्वे किया जाएगा. यह सर्वे अन्य सेंसेटिव क्षेत्रों में भी किया जाएगा. इस सर्वे में कुल 7000-8000 लोगों की टीम इस पर लगाई जाएंगी.
537 new ICU beds to be added at Sardar Vallabhbhai Patel COVID Hospital: VK Paul, NITI Aayog https://t.co/Gi1mwmAy0G
— ANI (@ANI) November 17, 2020
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रति दिन कोरोना की जांच भी बड़ा दी गई है जो कि एक से 1.2 लाख तक है.
और पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक में फैन्स को मिल सकती है प्रवेश की अनुमति: आईओसी चीफ
वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केन्द्र से बाजार क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा, जो कि कोविड-19 के ‘हॉटस्पॉट’ बन सकते हैं. उन्होंने इसके साथ ही शादी समारोहों में 200 तक की संख्या में लोगों के शामिल होने की अनुमति को वापस लेने का भी अनुरोध किया है. केजरीवाल ने मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को शादी समारोहों में 200 की बजाय अब केवल 50 तक की ही संख्या में लोगों को शामिल होने देने के संबंध में एक प्रस्ताव भेजा है.
Source : News Nation Bureau