Advertisment

चीन से निपटने के लिए थियेटर कमान जल्द, पाकिस्तान को भी मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

चीन (China) के साथ तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है. इसके लिए भारत अपनी ओर से सभी तैयारी कर रहा है. भारत एक तरफ सैन्य साजोसामान में इजाफा कर रहा है तो वहीं पहली थियेटर कमान तैयार किए जाने की तैयारी तेज हो गई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
CDS Bipin Rawat

चीन से निपटने के लिए थियेटर कमान जल्द, पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन (China) के साथ तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है. इसके लिए भारत अपनी ओर से सभी तैयारी कर रहा है. भारत एक तरफ सैन्य साजोसामान में इजाफा कर रहा है तो वहीं पहली थियेटर कमान तैयार किए जाने की तैयारी तेज हो गई है. सूत्रों का कहना है कि इस साल के अंत तक यह तैयार हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार, अमेरिका और चीन की तर्ज पर भारतीय सेनाओं को भी थियेटर कमान के भीतर लाकर आधुनिक जरूरतों के अनुरूप संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट के आदेश पर SOG करेगी पूछताछ

क्या होती है थियेटर कमांड
एक थियेटर कमान के साथ थल, जल और नभ तीनों सेनाओं की ताकत रहेगी. इसका एक मुख्यालय होगा तथा एक संचालनात्मक प्रमुख होगा. सूत्रों का कहना है कि थियेटर कमान की संरचना पर तेजी से कार्य चल रहा है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के नेतृत्व में इस पर कार्य किया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि भारत एक नहीं बल्कि तीन थियेटर कमान बनाने पर काम कर रहा है. इनमें एक पाकिस्तान सीमा के मद्देनजर, दूसरी चीन सीमा को ध्यान में रख तथा तीसरी समुद्री सुरक्षा को लेकर. इसके बाद मध्य थियेटर कमान भी बनाई जा सकती है. संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए एक लॉजिस्टिक कमान भी बाद में बनाई जाएगी. थियेटर कमान युद्ध के दौरान दुश्मन पर अचूक वार के लिए सेनाओं के सभी अंगों के बीच बेहतरीन तालमेल की प्रणाली है.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी मणिपुर जलापूर्ति परियोजना की आधारशिला

पहली प्राथमिकता में थियेटर कमान
जानकारी के मुताबिक मौजूदा परिस्थिति में भारत चीनी सीमा को ध्यान में रखते हुए थियेटर कमान बनाने पर काम कर रहा है. इसका नाम अभी तय नहीं है, लेकिन इस कार्य को पहली प्राथमिकता में रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक अभी सेना की सात, वायुसेना की छह तथा नौसेना की तीन कमान हैं जो बाद में थियेटर कमान का हिस्सा बन जाएंगी.  

क्यों जरूरी है थियेटर कमान?
दरअसल विश्व स्तर पर युद्ध की रणनीतियों में तमाम तरीके के बदलाव आ रहे हैं. अब प्रत्यक्ष तौर पर सैनिकों की जगह युद्ध कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा जाता है. इसके लिए सभी मुल्क अपने सैन्य बल, संसाधनों और तकनीक का समुचित उपयोग करते हैं. इसलिए एकीकृत कमान यानी थियेटर कमान जरूरी है.

Source : News Nation Bureau

pakistan china theater command
Advertisment
Advertisment