केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को स्पष्ट किया कि केंद्र के पास हैदराबाद को देश की दूसरी राजधानी बनाने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने सवालों के जवाब में यहां पत्रकारों से कहा कि समान नागरिक संहिता लाने पर भी कोई चर्चा नहीं की गयी. किशन रेड्डी ने यहां कहा, ‘‘हैदराबाद को देश की दूसरी राजधानी बनाने के लिए केंद्र सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही उसके साथ कोई चर्चा की गयी.
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य (तेलंगाना) सरकार ने भी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं रखा. इस मामले पर केंद्र के किसी भी फोरम पर कोई चर्चा नहीं हुई. साथ ही समान नागरिक संहिता लाने पर भी कोई चर्चा नहीं हुई.’’ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष द्वारा उठाए किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. जम्मू कश्मीर पर उन्होंने कहा कि वहां अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हालात शांतिपूर्ण हैं.
Source : Bhasha