पांच से 12 वर्ष के बच्चों के ​टीकाकरण में हो सकती है देरी, NTAGI ने नहीं लिया निर्णय

पांच से 12 वर्ष बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. टीकाकरण में थोड़ी देरी हो सकती है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
vaccination

coronavaccination( Photo Credit : news nation)

Advertisment

पांच से 12 वर्ष बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. टीकाकरण में थोड़ी देरी हो सकती है. NTAGI द्वारा COVID19 के खिलाफ 5-12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इस पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बच्चों के टीकाकरण को लेकर बयान दिया कि पांच से 12 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एनटीएजीआई की सिफारिश का इंतजार करेगा. दरअसल कोरोना की नई लहर की आशंका को बीच हाल ही में बड़ा निर्णय लिया गया है. अब 12 वर्ष से छोटे बच्चों को भी कोरोना टीका लगाया जाएगा.

दो टीकों को इसके लिए चुना गया है. जानकारी के अनुसार 5 से 12 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स और छह से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लेगा. डीसीजीआई ने इनको आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. इसके साथ 12 से ज्यादा आयुवर्ग के लिए की zycov-d दो डोज वाली वैक्सीन को मंजूरी मिली है. 

दरअसल कोरोना वायरस के पिछली लहर में बच्चों पर ज्यादा गहरा असर नहीं पड़ा था. इस बार नए वेरिएंट एक्सई की चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है  कि स्कूल खुलने के बाद इन मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

coronavirus coronavaccination
Advertisment
Advertisment
Advertisment