Advertisment

किसानों में पड़ी फूट, एक गुट ने उठाई संयुक्त मोर्चा के किसानों की संपत्ति की जांच की मांग

किसानों के बीच फूट पड़ती दिखाई पड़ रही है. किसान संगठनों के अंदर मतभेद बढ़ता जा रहा है. किसानों के एक गुट ने संयुक्त मोर्चा के मौजूद सभी किसानों की संपत्ति की सीबीआई जांच की करने की मांग की है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
kisan andolan

किसानों में पड़ी फूट, संयुक्त मोर्चा के किसानों के खिलाफ जांच की मांग( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कृषि कानूनों के विरोध में किसान 20 दिनों से सड़कों पर हैं. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों के अलग अलग संगठन इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. हजारों की संख्या बैठे किसानों का संघर्ष लगातार जारी है. मगर अब किसानों के बीच फूट पड़ती दिखाई पड़ रही है. किसान संगठनों के अंदर मतभेद बढ़ता जा रहा है. किसानों के एक गुट ने संयुक्त मोर्चा के मौजूद सभी किसानों की संपत्ति की सीबीआई जांच की करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर नितिन गडकरी बोले- हमारी सरकार किसानों को समर्पित, नहीं होगा अन्याय 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने संयुक्त मोर्चा में मौजूद सभी किसानों की संपत्ति की सीबीआई जांच की मांग उठाई है. भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह की भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है. वो पिछले कई दिनों से चिल्ला बॉर्डर पर धरना दिए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: LIVE : आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए आज किसानों को अलग अलग बैठकें 

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी आज से घर घर जाकर कृषि बिल का प्रचार करने जा रही है. संगठन के प्रदरेश अध्यक्ष योगेश प्रताप ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के लोग तो पहले ही घर घर जा रहे हैं, किसी को नजर बंद कर रहे हैं तो किसी को जेल में डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान बैठे हैं, उनसे आकर बातचीत कर लो और घर-घर जाकर क्या होगा. योगेश प्रताप ने कहा कि वह सिर्फ अपने वोटर के घर जाएंगे आम जनता सब समझती है.

kisan-andolan farmer-protest किसान आंदोलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment