सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अब राजनीति गर्माती जा रही है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने नए बयान के ज़रिये ये साफ़ कर दिया है कि 29 सितम्बर से पहले कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की कामयाबी का सेहरा देशवासियों और भारतीय जवानों को जाता है । रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे रक्षामंत्री रहते हुए 2 साल हो गए हैं और मेरी जानकारी में अब तक ऐसे किसी भी आपरेशन की जानकारी नहीं आयी है। बॉर्डर एक्शन टीम कई बार ख़ुद भी आतंकियों के जवाब में कार्रवाई करती है और जिस आपरेशन के बारे में कहा जा रहा है संभवतः कुछ ऐसा ही ऑपरेशन था ।
रक्षा मंत्री मुम्बई में आयोजित 'स्ट्रेंग्थेनिंग इंडियाज़ डिफेन्स कैपेब्लिटी' प्रोग्राम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बार बार दोस्ती का हाथ बढ़ाया, इसके बावज़ूद बॉर्डर पर आतंकी गतिविधियां काम नहीं हुई। आतंकवाद और दोस्ती की पहल एक साथ नहीं हो सकती।
भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन इसे भारत की कमज़ोरी भी न समझी जाए।