Advertisment

किसान आंदोलन के बीच बॉर्डर पर होगा सगाई समारोह

सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार हैं, लेकिन अभी तक बातचीत की टेबल पर नहीं आ पाए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
farmers movement

किसान आंदोलन के बीच बॉर्डर पर होगा सगाई समारोह( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे विरोध प्रदर्शन लोगों को इतना भाने लगा है कि अब लोग बॉर्डर पर सगाई करने की इच्छा भी जताने लगे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं के अनुसार आगामी 2 तारीख को एक सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. दरअसल गाजीपुर बॉर्डर पर एक नया मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां मीडिया कर्मियों की बैठने की व्यवस्था की गई है, लेकिन जान कर हैरानी होगी कि जल्द ही उसी मीडिया सेंटर में एक सगाई भी होने वाली है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि, "हमने एक मीडिया सेंटर बनाया है वहीं इसमें शादी समारोह जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. कुछ लोगों ने सगाई करने की इच्छा जताई, तो वे लोग 2 मार्च में बॉर्डर आकर सगाई करेंगे."

यह भी पढ़ें : 

हालांकि जो बॉर्डर पर सगाई या शादी करने की इच्छा जता रहे हैं उनको राकेश टिकैत द्वारा ये भी कहा गया है कि, जो भी बॉर्डर पर इस तरह का कार्यक्रम करेगा उन्हें जवानों के रिलीफ फंड में पैसा देना होगा. राकेश टिकैत के बताया, "आगामी 2 मार्च को होने वाली सगाई में लड़का और लड़की के परिजनों ने कहा है कि, 51 हजार रुपए का चैक डीएम को सौपेंगे."

यह भी पढ़ें : 

सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है. दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार हैं, लेकिन अभी तक बातचीत की टेबल पर नहीं आ पाए हैं. दरअसल तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : 

किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 पर किसान सशक्तिकरण और संरक्षण समझौता हेतु सरकार का विरोध कर रहे हैं .

HIGHLIGHTS

  • सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है.
  • अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है.
  • दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार हैं.

Source : IANS

आईपीएल-2021 Farmers Movement किसान आंदोलन दिल्ली किसान आंदोलन Farmers Movement In Delhi सगाई समारोह बॉर्डर पर होगा सगाई समारोह engagement ceremony
Advertisment
Advertisment