पन्नीरसेल्वम को पलानीसामी का जवाब, कहा- जयललिता की मौत में कुछ भी रहस्य नहीं

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने कहा है कि जयललिता की मौत मामले में कोई रहस्य नहीं है। इससे पहले एआईएडीएमके के बागी नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने जांच की मांग की थी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पन्नीरसेल्वम को पलानीसामी का जवाब, कहा- जयललिता की मौत में कुछ भी रहस्य नहीं

पलानीसामी (फाइल फोटो)

Advertisment

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने कहा है कि जयललिता की मौत मामले में कोई रहस्य नहीं है। कुछ लोग बेवजह ही इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं। इससे पहले ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के बागी नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि सीएम रहते उन्होंने जयललिता की मौत के कारणों की जांच शुरू करवाई थी लेकिन अब सब कुछ उलट गया है। सरकार को उनकी मौत की जांच करवानी चाहिये।

पन्नीरसेल्वम ने जयललिता के 69वें जन्मदिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'जयललिता ने जिन लोगों (शशिकला) को पार्टी से निकाला था उनके हाथों से वो पार्टी को वापस ले लेंगे।'

मुख्यमंत्री बनने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए पलानीसामी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दिन हुए हंगामें पर कहा, 'यह मामला अदालत में वाचाराधीन है। सब कुछ कानून के हिसाब से होगा।'

और पढ़ें: राहुल गांधी को 'अपरिपक्व' बताने के बाद शीला दीक्षित की सफाई, कहा- वह संवेदनशील और परिपक्व नेता हैं

पलानीसामी ने कहा, 'जयललिता की मृत्यु में रहस्य जैसा कुछ नहीं है। कुछ लोग बेवजह ही इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं।'

उन्होंने राज्य में सूखे और NEET मुद्दे पर भी बयान दिये। उन्होंने कहा, 'किसान सूखे से प्रभावित हैं। पांच दिनों के भीतर मदद दी जाएगी।' उन्होंने कहा, 'हमलोग 27 फरवरी को पीएम मोदी से मिलकर NEET मुद्दे पर बातचीत करेंगे।'

पन्नीरसेल्वम के साथ खड़ी हैं जयललिता की भतीजी

पन्नीरसेल्वम गुट में शामिल जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने कहा, 'पलानीसामी को लोगों ने बतौर सीएम नहीं चुना है, उन्होंने जबर्दस्ती पार्टी को हाइजैक कर लिया है जो ठीक नहीं है।' जयकुमार ने जयललिता के चुनाव क्षेत्र आरके नगर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जयललिता की मौत के बाद से यह सीट खाली है।

और पढ़ें: डीएमके ने मुख्यमंत्री ई पलानीसामी के विश्वास मत के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर

HIGHLIGHTS

  • पलानीसामी ने कहा, जयललिता की मौत मामले में कोई रहस्य नहीं
  • पन्नीरसेल्वम ने जललिलिता की मौत की जांच की मांग की है
  • जयललिता की भतीजी ने कहा, पलानीसामी को लोगों ने बतौर सीएम नहीं चुना

Source : News Nation Bureau

cm-तीरथ-सिंह-रावत tamil-nadu jayalalithaa sasikala Panneerselvam palanisami
Advertisment
Advertisment
Advertisment