भारत और चीन तनाव के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर दोनों पक्षों में झड़प के बीच भारत ने बैठकों का दौर शुरू हो गया है. चीन को सबक सिखाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक भारत इस मामले में कड़ा कदम उठा सकता है. एलएसी पर भारत-चीन सैनिकों के बीच चल रही तनाव को लेकर ये हैं पांच बड़ी खबरें...
1 - चीन सीमा विवाद- केंद्र ने सेना को दी खुली छूट, अपनी सीमा में दखलअंदाजी नहीं करेगा बर्दाश्त
चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक भिड़ंत में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत ने इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है. इस मामले में देर रात हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी (CCS) की बैठक में सेना को साफ तौर पर कहा गया है कि वह ग्राउंड पर हालात को देखते हुए फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है. भारत अपने स्टैंड पर कायम है कि अपनी सीमा में कोई दखलंदाजी भारत सहन नहीं करेगा.
2 - भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प, संयुक्त राष्ट्र ने जाहिर की चिंता
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता एरी कनेको ने कहा कि भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसा और मौत की खबरों पर हम चिंता प्रकट करते हैं और भारत-चीन से अधितकम संयम बरतने का आग्रह करते हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा, दुनिया पहले से ही कोरोना संकट से घिरि हुई हैं ऐसे में दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए.
3 - राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, बोले चीन पर चुप क्यों, क्या छुपा रहे?
चीन (China) के साथ गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से पूछा कि वह इस मामले में चुप क्यों है. प्रधानमंत्री इस मामले में क्या छुपा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि अब बहुत हो गया. प्रधानमंत्री बताएं कि सच्चाई क्या है.
4 - चीन की नापाक हिमाकत के बाद कानपुर के लोगों में रोष, चाइनीज प्रोडक्ट्स की जलाई होली
चीन (China) की नापाक हिमाकत के बाद कानपुर के लोगों में रोष है. किदवई नगर में लोगों ने चाइनीज प्रोडक्ट्स के साथ बहिष्कार (Boycott) की अपील की. प्रदर्शन में चाइनीज टीवी को तोड़ा और इनमें आग लगाई गई. वहीं चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक भिड़ंत में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत ने इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है.
5 - भारत-चीन में तनाव से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 150 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट
भारत और चीन के बीच तनाव का नकारात्मक असर शेयर बाजार पर साफतौर पर देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार (17 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.91 प्वाइंट की गिरावट के साथ 33,438.31 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.3 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,876.70 के भाव पर खुला है.
4 - चीन की नापाक हिमाकत के बाद कानपुर के लोगों में रोष, चाइनीज प्रोडक्ट्स की जलाई होली
चीन (China) की नापाक हिमाकत के बाद कानपुर के लोगों में रोष है. किदवई नगर में लोगों ने चाइनीज प्रोडक्ट्स के साथ बहिष्कार (Boycott) की अपील की. प्रदर्शन में चाइनीज टीवी को तोड़ा और इनमें आग लगाई गई. वहीं चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक भिड़ंत में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद भारत ने इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है.
Source : News Nation Bureau