भारत-चीन के बीच जारी तनाव को लेकर 5 बजे तक की ये हैं 5 बड़ी खबरें, पढ़ें यहां

चीन और भारत के बीच LAC पर तनाव की स्थिति बरकरार है. भारत और चीन को बीच हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग ऑफिसर भी मारा गया है. इसके अलावा 40 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है. वहीं, हिंसक भिड़ंत में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
indo china

भारत-चीन सैनिक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

चीन और भारत के बीच LAC पर तनाव की स्थिति बरकरार है. भारत और चीन को बीच हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग ऑफिसर भी मारा गया है. इसके अलावा 40 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है. वहीं, हिंसक भिड़ंत में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए. इस पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाया गया तो हर हाल में माकूल जवाब देने में सक्षम है. भारत-चीन सैनिकों के बीच चल रही तनाव को लेकर ये हैं पांच बड़ी खबरें...

1- गलवान घाटी के शहीदों पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में LAC पर हुए विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीएम मोदी ने कहा है कि जिन जवानों की शहादत हुई है उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए कि वो मारते-मारते शहीद हुए. (क्लिक कर Detal में पढ़ें)

2- हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग अफसर भी मारा गया, 40 से ज्यादा सैनिक हताहत

LAC पर चीन और भारत के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है. बताया जा रहा है कि भारत और चीन को बीच हुई हिंसक झड़प में चीनी सेना का कमांडिंग ऑफिसर भी मारा गया है. इसके अलावा 40 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी सैनिक हेलिकॉप्टर के जरिए मृत और घायल सैनिकों को निकाल रहे हैं. (क्लिक कर Detal में पढ़ें )

3- लद्दाख में हिंसक झड़प पर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान- हम और ज्यादा झड़प नहीं चाहते

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. पूरे देश में चीन को लेकर रोष का माहौल है. इधर, चीन इतना डर गया है कि उसने कहा कि वो भारत के साथ और झड़प नहीं चाहता है. एसएसी पर झड़प को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि गलवान घाटी क्षेत्र की संप्रभुता हमेशा चीन से संबंधित रही है. चीन नहीं चाहता है कि आगे किसी तरह भी की तरह की झड़प हो. (क्लिक कर Detal में पढ़ें)

4- गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख संघर्ष में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों के शौर्य को किया सलाम, कही ये बात

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वीरता को सलाम किया. गृहमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्र हमारे अमर नायकों को सलाम करता है. (क्लिक कर Detal में पढ़ें)

5- पीएम मोदी को सामने आकर चीन के साथ टकराव पर देश को भरोसे में लेना चाहिए: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को नमन करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आएं और मौजूदा स्थिति के बारे में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसे में लें. उन्होंने यह सवाल भी किया कि चीन ने कितने हिस्से पर कब्जा किया है और हमारे जवानों की शहादत क्यों हुई? सोनिया ने एक वीडियो जारी कर कहा, हमारे 20 जवानों की शहादत ने देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है. (क्लिक कर Detal में पढ़ें)

Source : News Nation Bureau

INDIA china LAC galvan valley MaiBhiSainik Mai Bhi Sainik india china violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment