हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के मूर्धन्य गायक पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत कई गणमान्य हस्तियों ने शोक जताया है. पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यूजर्सी में सोमवार प्रात: अंतिम सांस ली. उनका हृदय गति रूकने से निधन हुआ.
संगीत विभूति व अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से दुख हुआ। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडितजी ने आठ दशकों की अपनी संगीत यात्रा में लोगों को भावपूर्ण प्रस्तुतियों से आनंद विभोर किया। उनके परिवार, मित्रगण व संगीत-पारखी लोगों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 17, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, महान संगीतकार और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मैं दुखी हूं. अपने आठ दशक के कैरियर में पद्म विभूषण पंडित जसराज ने अपने गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया. उनके परिवार, मित्रों और संगीत जगत को संवेदना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय शास्त्रीय विधा में एक बड़ी रिक्तता पैदा हो गयी है. न केवल उनका संगीत अप्रतिम था बल्कि उन्होंने कई अन्य शास्त्रीय गायकों के लिए अनोखे मार्गदर्शक के रूप में एक छाप छोड़ी. उनके परिवार और समस्त विश्व में उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
The unfortunate demise of Pandit Jasraj Ji leaves a deep void in the Indian cultural sphere. Not only were his renditions outstanding, he also made a mark as an exceptional mentor to several other vocalists. Condolences to his family and admirers worldwide. Om Shanti. pic.twitter.com/6bIgIoTOYB
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2020
मोदी ने अपने ट्वीट के साथ पंडित जसराज के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी ट्विटर पर डालीं जिनमें वह उन्हें सम्मानित कर रहे हैं .
प्रख्यात संगीतविद् और गायक पंडित जसराज जी के निधन पर दुखी हूं, उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद दें। ओम शांति pic.twitter.com/IWQU6ITbJP
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 17, 2020
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, प्रख्यात संगीतविद् और गायक पंडित जसराज जी के निधन पर दुखी हूं, उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा, शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद दें. ओम शांति.
Sangeet Martand Pandit Jasraj ji was an incredible artist who enriched Indian classical music with his magical voice. His demise feels like a personal loss. He will remain in our hearts forever through his peerless creations. Condolences to his family and followers. Om Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) August 17, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया ,संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी अतुल्य कलाकार थे जिन्होंने अपनी जादुई आवाज से भारतीय शास्त्रीय संगीत को समृद्ध किया . उनका निधन निजी क्षति की तरह है . वह अपनी आवाज से हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे . उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं . ओम शांति .
Mahan shashtriya gayak aur maa Saraswati ke upasak Sangeet Martand Pandit Jasraj ji ke swargwas ki khabar sunkar mujhe aseem dukh hua. Ishwar unki aatma ko shanti de main yehi prarthana karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 17, 2020
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा , महान शास्त्रीय गायक और मां सरस्वती के उपासक संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे मैं यहीं प्रार्थना करती हूं.
Saddened to hear of #PanditJasraj Ji’s demise. It’s the end of an era. I will always remember him as one of our greatest vocalists of Hindustani classical music. The world of music is poorer today. Pray God grant strength to his family and fans in their hour of grief. RIP! 🙏 pic.twitter.com/8x1O3aJh8Y
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 17, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, यह एक युग का अंत है. मैं उन्हें हमेशा हमारे हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महानतम गायकों में से एक के रूप में याद रखूंगा. संगीत जगत आज सूना हो गया. ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे.
संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज जी के निधन से दुखी हूँ।
पंडित जी ने संगीत के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित किया और अपनी सुरीली आवाज से केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई है।
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 17, 2020
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, पंडित जसराज हरियाणा के हिसार से ही थे . उन्होंने विश्व स्तर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
Source : News Nation Bureau