कैबिनेट विस्तार : मोदी मंत्रिमंडल में अनुराग ठाकुर समेत इन लोगों को मिलेगा प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट यहां

इस बार के कैबिनेट विस्तार में कई राज्य मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है. कैबिनेट विस्तार में कई राज्यमंत्रियों को प्रोमोट किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो अच्छे काम करने वालों मंत्रियों को कैबिनेट विस्तार में प्रमोशन मिलने जा रहा है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
Ministers to be promoted in new cabinet

Ministers to be promoted in new cabinet( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. आज शाम को 6 बजे केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार होगा. माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में कई युवा चेहरे भी शामिल होंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये सभी समुदायों का उचित प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है. बता दें कि मंत्रिमडल के विस्तार से पहले कई कैबिनेट मंत्री अपने पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों खुद व्यक्तिगत रूप से मंत्रियों के कार्य की समीक्षा की थी.

राज्यमंत्री प्रमोट होंगे

इस बार के कैबिनेट विस्तार में कई राज्य मंत्रियों को प्रमोशन मिल सकता है. कैबिनेट विस्तार में कई राज्यमंत्रियों को प्रोमोट किया जा सकता है. सूत्रों की माने तो अच्छे काम करने वालों मंत्रियों को कैबिनेट विस्तार में प्रमोशन मिलने जा रहा है. जिन मंत्रियों को प्रमोशन मिलने की संभावना है उसमें किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, पुरुषोत्तम रूपाला, मानुष मांडव्या और जेकी रेड्डी शामिल हैं. इनमें से कुछ मंत्री आज होने वाले शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हुए थे.

ये संभावित चेहरे ले सकते हैं शपथ
कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी की नए संभावित मंत्रियों के बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर समेत कई अन्य चेहरे भी शामिल थे. बता दें कि संभावित नए मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर, पशुपति पारस, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, शोभा करांडलजे, अनुप्रिया पटेल, हिना गावित, अजय मिश्रा, सुनीता दुग्गल, भागवत कराड, भारती पवार, भानु प्रताप वर्मा, मनोज तिवारी और आरसीपी सिंह शामिल है. 

प्रधानमंत्री के नए कैबिनेट में महिलाओं (Women in PM Modi New Cabinet) का भी पूरा ख्याल रखा गया है और कुल 11 महिलाएं मंत्रिमंडल में हो सकती हैं, जिनमें 2 कैबिनेट मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में 9 राज्यों से महिला मंत्रियों के शामिल होने की बात सामने आ रही हैं, जो 9 समुदायों का प्रतिनिधित्व करती हैं.

बताया जा रहा है कि आज मंत्रिमंडल विस्तार में  कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे. बता दें कि इसमें से लगभग 24 संसद के नाम मंत्री पद के लिए तय हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संभावित मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री आवास पर बैठक की. इस मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल सभी संभावित मंत्री मौजूद थे.

HIGHLIGHTS

  • ये संभावित चेहरे ले सकते हैं शपथ
  • ये राज्यमंत्री होंगे प्रमोट
  • कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ 
modi cabinet modi-cabinet-reshuffle Cabinet Reshuffle कैबिनेट विस्तार कैबिनेट विस्तार पर बोले सिंधिया मोदी मंत्रिमंडल विस्तार Cabinet rank ministers Ministers to be promoted Ministers to be promoted in new cabinet
Advertisment
Advertisment
Advertisment