Sushma Swaraj Passes away मंगलवार की रात पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वो अचानक तबीयत खराब होने की वजह से एम्स (AIIMS) में भर्ती थीं जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुषमा स्वराज आज शाम को वह अपने घर मे गिर गई थीं. थोड़ी ही देर बाद उन्हें घबराहट होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में एम्स लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एम्स की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ. उनके निधन पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
I’m shocked to hear about the demise of Sushma Swaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines.
My condolences to her family in this hour of grief.
May her soul rest in peace.
Om Shanti 🙏
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि सुषमा एक ऐसी अदभुत नेता थीं जिनके सभी पार्टियों के लोगों से मित्रवत रिश्ते थे. गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह एक अद्भुत नेता थीं जिनकी पार्टी लाइन से इतर मित्रता थी.'
उन्होंने कहा, 'दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ऊॅं शांति.'
Shocked to learn of the sudden demise of @SushmaSwaraj ji. I will always remember her as a dynamic and sensitive leader with the ability to empathise with the common people. Will miss her. May your soul rest in peace!
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 6, 2019
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुषमा जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर मैं शॉक्ड रह गया. मैं उन्हें हमेशा एक गतिशील और संवेदनशील नेता के रूप में याद रखूंगा जिसमें आम लोगों के साथ सहानुभूति रखने की क्षमता है. उनकी याद आती रहेगी, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे!'
पूर्व केंद्रीय मंत्री,बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ।
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि..
ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों, समर्थकों को ये दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।
#SushmaSwaraj pic.twitter.com/6jCGGPTUCK— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 6, 2019
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शोक व्यक्तक करते हुए कहा कि, 'बहन सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूँ। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि.. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों, समर्थकों को ये दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.'
Former President Pranab Mukherjee: Shocked beyond words & distressed at passing away of #SushmaSwaraj. An astute parliamentarian, an effective orator&an excellent humane leader, she'll forever be remembered & missed. Hers was a story of hard work to heights! (File pics) pic.twitter.com/VWarrAyIsA
— ANI (@ANI) August 6, 2019
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी: ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक प्रभावी सांसद, एक प्रभावी संचालक और एक उत्कृष्ट मानवीय नेता के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनकी कड़ी मेहनत ही उनकी ऊंचाइयों पर पहुंचने की कहानी थी.'
G N Azad, Congress: We're shocked, we never imagined that she'll leave us so soon. I knew her since 1977 when I was in youth Congress, we knew each other for last 42 years. We never called each other by name, she used to call me 'bhai' & I used to call her 'behen'. #SushmaSwaraj pic.twitter.com/A9Iua6LE6P
— ANI (@ANI) August 6, 2019
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि यह सुनकर मैं हैरान रह गया हूं. मैने कभी यह सोचा भी नहीं था कि वो हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी. मैं उन्हें 1977 से जानता था जब मैं युवा कांग्रेस में था. पिछले 42 सालों से हम एक दूसरे को जानते थे. वो मुझे भाई कहती थीं और मैं उन्हें बहन कहकर बुलाता था.
Source : रवींद्र प्रताप सिंह