कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार ने पिछले महीने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया. विपक्ष ने भले ही मोदी सरकार के इस फैसले की आलोचना की हो लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी काफी तारीफ की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेष दूत डॉक्टर डेविड नाबरो (Dr David Nabarro) ने 21 दिन तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के निर्णय पर कहा कि भारत में इतनी जल्दी लॉकडाउन लागू करना काफी दूर की सोच थी.
यह भी पढ़ेंः बरेली के दरगाह में 10 दिनों से जमा थे 200 लोग, पुलिस ने निकालकर घर भिजवाया
एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत में डेविड नाबरो ने कहा कि भारत में लॉकडाउन को काफी जल्दी लागू किया गया. ये तब अमल में लाया गया, जब यहां कोरोना के काफी कम मामले थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले को दूरदर्शी बताया. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद लोगों को कोरोना वायरस के खतरे की जानकारी मिल जाएगी. ऐसे में सरकार को इससे लड़ने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत में लॉकडाउन में देर की जाती तो इससे कई लोगों की जान जा सकती थी.
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को होगा सबसे भयानक नुकसान, कई सीरीज पर लटकी तलवार
तीन हफ्ते का लॉकडाउन सही फैसला
डेविड नाबरो ने कहा कि भारत का तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का फैसला बिल्कुल सही रणनीति थी. कई देशों ने लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं किया है. इसका उन देशों को खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. वहां हजारों लोगों की जान इस संक्रमण के कारण जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह वायरस सिर्फ चार महीने पुराना है. ऐसे में गर्मी के मौसम में भारत में कोरोना की स्थिति क्या होगी ये आने वाला वक्त ही बताएगा.
Source : News State