तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 3 लाख से नीचे, मौतें जारी

बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 2,67,122 नए मामले सामने आए हैं और 3,915 लोगों की मौत हुई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona Cases

नए मामलों में आ रही कमी, लेकिन मौत के आंकड़े रहे हैं डरा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले थोड़ी राहत दे रहे हैं. हालांकि हर रोज संक्रमण से हो रही मौतों का आंकड़ा 4,000 के करीब रहने से चिंता बनी हुई है. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा तीन लाख से नीचे रहा. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 2,67,122 नए मामले सामने आए हैं और 3,915 लोगों की मौत हुई. बीते 6 मई को कोरोना का पीक देखने के बाद से कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है. हालांकि पिछले 12 दिनों से नए मामलों में गिरावट के बावजूद भारत में रोजाना आने वाले मामले दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा हैं और इनका अंतर भी बहुत अधिक है.

वैश्विक स्थिति कोविड-19 संक्रमण की
भारत के 2.67 लाख केसों की तुलना में विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्वक आंकड़ों की तुलना करें तो दुनिया में कोरोना के दैनिक मामलों में ब्राजील दूसरे नंबर पर आता है जहां बीते 24 घंटे के दौरान 40,941 नए केस मिले. इसके बाद अमेरिका (17,984), अर्जेंटीना (16,350) और कोलंबिया (15,093) का नंबर आता है. इनके अलावा दुनिया के किसी भी देश में 15,000 या उससे ज्यादा केस नहीं आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी बुधवार को चक्रवात प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

सबसे ज्यादा केस तमिलनाडु में आए
राज्यों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 33,059 केस रिपोर्ट किए गए. इसके बाद केरल और कर्नाटक की बारी आती है जहां 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. सबसे ज्यादा मामलों वाली लिस्ट में महाराष्ट्र चौथे नंबर पर आ गया है और पिछले 24 घंटे में यहां 28,438 नए केस सामने आए. आंध्र प्रदेश (21,320) 5वां ऐसा राज्य हैं जहां कोरोना के नए मामले 20,000 से ज्यादा हैं. बंगाल (19,428) और ओडिशा (10,321) के अलावा अब ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां बीते 24 घंटे में 10,000 या उससे ज्यादा केस आए हों.

यह भी पढ़ेंः देश सीरम ने बताया, पूरे देश में लगेगा वैक्सीनेशन में इतना वक्त

मौतों के मामले में महाराष्ट्र अब भी नंबर 1
सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ नीचे नहीं गिर रहा है. यह चिंता तब और बढ़ जाती है जब कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक 11 राज्यों में कोरोना के कारण 100 से ज्यादा लोगों की जान गई. कई महीनों से कोरोना के कारण महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं. बीते 24 घंटे के दौरान भी महाराष्ट्र में 679 लोगों की मौत हुई. इसके बाद कर्नाटक में 525 और तमिलनाडु में 364 मौतें रिपोर्ट की गईं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब में क्रमशः 265, 255 और 231 लोगों की मौत हुई.

HIGHLIGHTS

  • लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 3 लाख से कम
  • मंगलवार रात तक 2.67 लाख नए मामले, मृत्यु दर रही है डरा
  • तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत में फैल रही है कोरोना की दूसरी लहर
maharashtra covid-19 भारत corona-virus कोविड-19 महाराष्ट्र Corona Epidemic कोरोना संक्रमण Death Rate मृत्य दर
Advertisment
Advertisment
Advertisment