मध्य प्रदेश के ठांडला में गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई. हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के B7 और B8 कोच पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ठांडला के पास एक ट्रक रेलवे क्रॉसिंग के गेट तोड़ता हुआ राजधानी से जा टकराया, जिस कारण दो बोगियां पटरी से उतर गईं. ये हादसा सुबह करीब 6.44 बजे हुआ.
ट्रक ड्राइवर की मौत
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, गोधरा और रतलाम के बीच हुए इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त क्रॉसिंग बंद थी. हादसे के बाद पटरी से उतरी दो बोगियों में यात्रा कर रहे लोगों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. जिसके बाद 12431 राजधानी बेपटरी हुई बोगियों को छोड़ अपने रूट पर आगे बढ़ गई है.
बचाव कार्य शुरू
गोधरा और रतलाम स्टेशन के बीच स्थित रेलवे समपार फाटक पर राजधानी एक्सप्रेस और ट्रक की टक्कर के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. वीआईपी ट्रेन के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे से राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से दोनों डिब्बों को काफी नुकसान पहुंचा है. दोनों डिब्बों की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं. वहीं, ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. रेलवे के जांच दल के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद रेल यातायात बहाल करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
PRO ने दी जानकारी
रेलवे के इंदौर में जनसंपर्क अधिकारी (PRO) जितेंद्र कुमार जयंत ने न्यून एजेंसी को बताया, "गुरुवार सुबह 6.44 बजे दोहद-रतलाम रेल खंड पर त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से मेघनगर और थांदला के बीच स्थित गेट नंबर 61 को तोड़ते हुए एक ट्रक जा टकराया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई." जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रक की टक्कर से रेल के दो डिब्बे बी7 और बी8 पटरी से उतर गए. हादसे में ट्रेन सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. राहत और बचाव कार्य जारी है. दुर्घटना से प्रभावित यात्रियों को दूसरे डिब्बों में यात्रा कराई जा रही है.
#UPDATE: The truck driver died after he rammed into a manned level crossing between Godhra & Ratlam and hit Trivandrum Rajdhani train at 6:44 am today. Two coaches were derailed. No injuries reported to any passenger. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/mWWcgnW3Gy
— ANI (@ANI) October 18, 2018
रतलाम रेल मंडल ने राजधानी दुर्घटना को लेकर जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Disaster Numbers RTM
ENQUIRY 01472-230126,
HTC 07412-232230
CMI 01472-232382
Rly Numbers 44131, 45553, 44217
Disaster helpline no.
(1)Ratlam - 07412- 230126,232230,232382
Rly no.44131,44217,45553
(2)Indore - 0731-2521046,2521044,2521045
Rly- 49136,49210
(3)Ujjain : 0734-2555581,2555583,2555586
Rly no. 41462, 41212
(4) Nagda
07366-246910,246911,246909
Rly no.84225,84211