पूरे देश के लिए मिसाल बना उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का यह फैसला, हो रही है तारीफ

वैसे तो पूरे देश में लॉग डाउन लागू है, मगर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए हॉटस्पॉट की रणनीति बनाई और देश के अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल पेश किया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Corona virus) से पूरा देश लड़ रहा है. सरकारें भी इस महामारी पर रोक लगाने के लिए तमाम तरह के कदम उठा रही हैं, बावजूद इसके मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने भी एक बड़ा कदम उठाया, जिसे देश के अन्य राज्यों ने भी अपनाया. वैसे तो पूरे देश में लॉग डाउन लागू है, मगर योगी सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए हॉटस्पॉट (Hotspot) की रणनीति बनाई और देश के अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल पेश किया.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बुक कराए हैं हवाई टिकट तो मत घबराए, पूरा पैसा मिलेगा वापस, मोदी सरकार ने दिया आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबलीगी जमातियों की बढ़ती चुनौती के बीच कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए संक्रमित व्यक्ति मिलने पर संबंधित क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरे क्षेत्र को सील करने की रणनीति के तहत कार्रवाई का आदेश दिया. मुख्यमंत्री योगी ने हर हॉटस्पॉट में कम से कम 14 दिनों तक यह प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया, जब तक क्षेत्र में कोई भी और पाजिटिव केस न निकले. योगी सरकार के इस निर्णय के बाद देश की अन्य राज्य सरकारों ने भी कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया.

केन्द्र सरकार ने भी बुधवार को राज्य सरकारों से कोरोना वायरस के संक्रमण की वृद्धि दर के मुताबिक तीन श्रेणियों में बांटे गये जिलों में सघन संक्रमण रोधी अभियान चलाने को कहा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सर्वाधिक संक्रमण वाले 170 जिलों को हॉटस्पॉट जिले, सीमित संक्रमण वाले 207 जिलों को ‘संभावित हॉटस्पाट जिले’ और संक्रमण मुक्त शेष जिलों को ‘ग्रीन जोन’ में बांटते हुये राज्यों से कहा है कि अगर उनकी दृष्टि में ऐसे कोई जिले हैं जो हॉटस्पॉट के मानकों को पूरा करते हों, तो वे इन्हें इस श्रेणी में शामिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले- वैक्सीन से ही मिलेगी कोरोना से मुक्ति, प्लाज्मा तकनीक पर चल रहा काम

स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जिलों को तीन श्रेणियों में बांट कर नये दिशानिर्देशों के मुताबिक संक्रमण रोधी अभियान चलाने को कहा है. उल्लेखनीय है कि मंत्रालय द्वारा चिन्हित देश के 25 राज्यों के 170 हॉटस्पॉट जिलों में से 123 जिले गंभीर संक्रमण के प्रभाव वाले हैं. जबकि 47 हॉटस्पॉट जिलों में ऐसे इलाके शामिल हैं जिनमें एक ही स्थान पर कम से कम 15 मरीज पाये गये. इन क्षेत्रों को ‘क्लस्टर’ घोषित किया गया है. इसके अलावा 27 राज्यों में 207 संभावित हॉटस्पॉट जिले शामिल हैं.

यह वीडियो देखें: 

Uttar Pradesh corona-virus lockdown hotspot Cm Yogi Adithyanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment