मोदी के मंत्री विजय गोयल ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि यह हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मोदी के मंत्री विजय गोयल ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल (फाइल फोटो)

Advertisment

खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि यह हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है।

दरअसल अंग्रेजी अखबर इंडियन एक्सप्रेस ने दस्तावेजों के हवाले से दावा किया है कि विजय गोयल ने अपने रसूख के दम पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से जमीन ली।

खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गोयल से जुड़े गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) को डीडीए ने दिल्ली में एक प्लॉट आवंटित किया है। इसके लिए डीडीए ने अपने अधिकारियों की आपत्तियों के बावजूद नियम बदले और गोयल को जमीन आवंटित किया।

गोयल की एनजीओ ने डीडीए से खिलौना बैंक स्थापित करने के लिए जमीन ली। जबकि नियम के मुताबिक, खिलौना बैंक की स्थापना सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यों की श्रेणी में नहीं आता है।

विजय गोयल ने रिपोर्ट को गलत करार देते हुए कहा, 'ये सारी स्टोरी गलत है, इसके खिलाफ हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।' उन्होंने कहा, 'जिस सोसाइटी का जिक्र किया गया है मैं उसका अध्यक्ष नहीं हूं। जब मैंने जमीन के लिए अर्जी दी थी, मैं मंत्री नहीं था।'

और पढ़ें: जयललिता के निधन की होगी जांच, AIADMK के दोनों धड़ों के विलय का रास्ता साफ

Source : News Nation Bureau

DDA Vijay Goel Modi Minister NGO land
Advertisment
Advertisment
Advertisment