Advertisment

देश में बढ़ती सांप्रदायिकता पर बोले डोभाल, मूकदर्शक बने रहने के बजाय आवाज उठाने का वक्त

देश में बढ़ती सांप्रदायिक विभाजन के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बड़ी बात कही है. यह पहली बार है जब मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में किसी इतने ताकतवर अफसर ने इस मुद्दे पर बोलने का साहस दिखाया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Ajit Dobhal 2

मोदी सरकार के ये सबसे पावर फुल अफसर ने देश की एकता पर दिया बड़ा बयान( Photo Credit : ANI)

Advertisment

देश में बढ़ती सांप्रदायिक विभाजन के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बड़ी बात कही है. यह पहली बार है जब मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में किसी इतने ताकतवर अफसर ने इस मुद्दे पर बोलने का साहस दिखाया है. देश के मौजूदा सांप्रदायिक हालात पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि अब मूकदर्शक बने रहने के बजाय हमें अपनी आवाज को मजबूत करने के साथ-साथ अपने मतभेदों पर जमीन पर काम करना होगा. हमें भारत के हर संप्रदाय को यह महसूस कराना होगा कि हम एक साथ एक देश हैं. हमें इस पर गर्व है और यह कि हर धर्म के मानने वालों को आजादी के साथ अपने-अपने धर्म के अनुसार जीने की आजादी है.  

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि इस वक्त देश में कुछ तत्व ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो भारत की प्रगति में बाधक है. वे धर्म और विचारधारा के नाम पर कड़वाहट और संघर्ष पैदा कर रहे हैं. यह सिर्फ देश को ही नहीं प्रभावित कर रहा है, बल्कि देश के बाहर भी तेजी के साथ फैल रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त दुनिया में संघर्ष का माहौल है. अगर हमें उस माहौल से निपटना है तो देश की एकता को एक साथ बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत जिस तरह तरक्की कर रहा है, उससे सभी धर्मों के लोगों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान पर गरमाई सियासत, सीएम शिंदे ने दिया ये बड़ा बयान

एनएसए डोभाल की मौजूदगी में हजरत सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि अब किसी घटना के बाद सिर्फ निंदा से बात बनने वाली नहीं है. यह वक्त कुछ करने का है. उन्होंने मांग की कि देश के माहौल को सही करने के लिए कट्टरपंथी संगठनों पर लगाम लगाने के साथ ही उन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोई भी कट्टरपंथी संगठन हो, उनके खिलाफ सबूत होने पर उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए. इस मौके पर कई धर्मों के धर्माधिकारी उनके साथ मंच पर मौजूद थे. 

Source : News Nation Bureau

ajit doval NSA Ajit Doval ajit dobhal news ajit doval ajit dobhal ajith doval nsa ajit dobhal ने amit shah से की मुलाकात ajit bhobal ips ajit doval
Advertisment
Advertisment
Advertisment