कांग्रेस कार्यसमिति ने रविवार को पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके तुरंत बाद, पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष होंगे. रावत ने कहा, हम सभी पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद करते हैं और राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष का पद स्वीकार करने का अनुरोध करते हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और मतगणना 19 अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ें : Noida Twin Tower Demolition : कौन हैं ट्विन टॉवर के गुनहगार, ऐसे शुरू हुआ था भ्रष्टाचार का खेल
वर्ष 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सोनिया गांधी जिन्होंने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभाली थी, उन्होंने भी अगस्त 2020 में नेताओं के एक वर्ग द्वारा खुले विद्रोह के बाद पद छोड़ने की पेशकश की थी, जिसे G-23 कहा जाता है, लेकिन CWC ने उनसे यह पद जारी रखने का आग्रह किया था. हाल ही में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस में खलबली मच गई थी.