Advertisment

तीनों कृषि कानून वापस, सियासत कब तक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पिछले करीब एक साल से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए विवादास्पद तीन कृषि कानूनों को लेकर देश में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था. हालांकि, अब केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को हल करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पिछले करीब एक साल से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए विवादास्पद तीन कृषि कानूनों को लेकर देश में एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था. हालांकि, अब केंद्र सरकार ने इस मुद्दे को हल करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि केंद्र ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला किया है. पीएम मोदी के इस फैसले से विपक्ष टेंशन में आ गया है. कैसे 14 महीने बाद घमासान का निकला समाधान? क्या है कानून वापसी का सियासी कनेक्शन? PM मोदी के फैसले से विपक्ष में क्यों टेंशन? PM मोदी का एलान, क्या अब मान जाएंगे किसान? तीनों कृषि कानून वापस, सियासत कब तक? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • MSP पर गारंटी हो : राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BKU
  • कृषि कानून पर कमेटी गठित हो : राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BKU
  • केंद्र और किसान के बीच कमेटी बने : राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BKU
  • किसानों का आंदोलन रास्ता रोकने का है ही नहीं, ये आंदोलन सरकार से बातचीत के लिए  : राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BKU
  • हमने किसी को नहीं रोका : राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BKU
  • हमारे आंदोलन का चुनाव से संबंध नहीं : राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BKU
  • पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के हित के लिए कानून बनाए थे और देशहित के लिए वापस ले रहे हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • जो लोग किसानों का आंदोलनजीवी कहते थे, आज उनको परास्त किया गया : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • उपचुनाव में आए नतीजे और आगामी चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने दांव खेला है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • कृषि कानून की वापसी पर पीएम मोदी के निर्णय का हम स्वागत करते हैं : रमनिक मान, किसान 
  • संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
  • अब MSP पर गारंटी कानून बन जाए : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
  • जब से हम बार्डर पर आए हैं तब से  MSP पर गारंटी मांग रहे हैं : जगतार सिंह बाजवा, प्रवक्ता, किसान आंदोलन कमेटी
  • प्रधानमंत्री ने आज जो फैसला लिया है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं : वीएम सिंह, किसान नेता 
  • हमें MSP पर गारंटी चाहिए : वीएम सिंह, किसान नेता 
  • प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे : वीएम सिंह, किसान नेता 
  • आंदोलन खत्म नहीं होगा : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • पीएम मोदी का धन्यवाद : चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, BKU
  • बहुत विचार-विमर्श के बाद तीनों कानून पास हुआ : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार ने कृषि कानून को समझाने की कोशिश की : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष ने किसान संगठनों को उकसाया : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • एक किसान की औसत आदमी 27 रुपये रह गई है : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पीएम मोदी ने किसानों को कमजोर करने का काम किया : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पीएम मोदी की भाषण सुननी चाहिए : शांतनु गुप्ता, लेखक
  • पीएम मोदी ने कहा था कि मेरी ईमानदारी कोशिश थी : शांतनु गुप्ता, लेखक
  • पहली बार कृषि पर मोदी सरकार ने काम किया था : शांतनु गुप्ता, लेखक
  • पीएम मोदी ने प्रकाश पर्व पर जो तोहफा देने का काम किया है वो ऐतिहासिक है :  सरदार गुरप्रीत सिंह, सहारनपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi desh-ki-bahas deepak-chaurasia up-assembly-election Farm Laws Repeal
Advertisment
Advertisment
Advertisment