कर्नाटक के कलबुर्गी में एक निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में भारी क्रेन गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रेन कैसे और क्यों गिरा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
तेज आंधी की वजह से मंदिर के निर्णाम में लगा क्रेन श्रद्धालुओं और दुकान पर गिर गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे।
गौरतलब है कि सऊदी अरब के मक्का मस्जिद में भी निर्माणाधीन इमारत में भारी क्रैन गिरने की वजह से साल 2015 में करीब 107 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 238 लोग घायल हो गए थे। वहां दो भारतीय लोगों की भी मौत हो गई थी। क्रेन तेज आंधी आने की वजह से लोगों के ऊपर ही गिर गया था।
और पढ़ें: संसद में बिना वोट के हटाया जा सकता है आर्टिकल 35A और 370: सुब्रमण्यम स्वामी
Source : News Nation Bureau