बॉलिवुड के जानेमाने अभिनेता और बीजेपी के सांसद परेश रावल ने एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि पत्थरबाज़ की जगह लेखिका अरुंधती राय जीप के आगे बांधना चाहिये।
जम्मू-कश्मीर में जीप के आगे एक पत्थरबाज़ को आर्मी जीप पर बांधकर घुमाया गया था। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि सेना ने कहा था कि विशेष परिस्थितियों में इस तरह के फैसले लेने पढ़ते हैं।
अरुंधति रॉय ने हाल ही में बयान दिया था, 'भारत कश्मीर में अगर 7 से 70 लाख सैनिक भी तैनात कर दे, तब भी कश्मीर में अपना लक्ष्य नहीं पा सकता।'
अरुंधति के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए परेश रावल ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'पत्थरबाज को जीप से बांधने से बेहतर है कि अरुंधती राय को बांधो।'
उनके इस ट्वीट की हर तरफ आलोचना हो रही है। कई लोगों ने परेश रावल के इस ट्वीट को हिंसात्मक करार दिया है।
कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वहां पर बीजेपी और पीडीपी गठबंधन करने वाले को क्यों न बांधा जाए।
और पढ़ें: कपिल मिश्रा के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब अपने धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau