उत्तर प्रदेश में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर फॉरेस्ट एरिया के पास एक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सिंगही रेंज से सटे मझरा पुरब गांव में 30 वर्षीय महेश कुमार बेंत के खेत में काम कर रहे थे, तभी एक बाघिन झाड़ियों से निकलकर अचानक उस पर झपट पड़ी।
बाघिन उसे घसीटकर जंगल के अंदर ले गई। जांच के दौरान अधिकारियों को उसका आंशिक रूप से आधा खाया हुआ शरीर मिला।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
माना जा रहा है कि इसी बाघिन ने अक्टूबर 2021 से एक ही गांव के चार लोगों की हत्या की थी।
फील्ड डायरेक्टर डीटीआर संजय पाठक ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना की सूचना वन क्षेत्र के बाहर या अंदर की है। स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है लेकिन वे अभी भी जंगल में प्रवेश कर रहे हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS