अंबाला एयरबेस राफेल का होगा अब नया ठिकाना, पाकिस्तान ने कभी बनाया था निशाना

. वहां वीडयोग्राफी और फोटो खिंचने पर रोक लगा दी गई.यह एयरफोर्स स्टेशन देश का सबसे पुराना एयरबेस है. इसका अपना एक लंबा इतिहास रहा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
rafale new

अंबाला एयरबेस राफेल का होगा नया ठिकाना( Photo Credit : ANI)

Advertisment

फ्रांस से पांच राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale fighter jet) के आने के पहले मंगलवार को अंबाला वायु सेना केंद्र के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी और निषेधाज्ञा लागू की गयी है. वहां वीडयोग्राफी और फोटो खिंचने पर रोक लगा दी गई.यह एयरफोर्स स्टेशन देश का सबसे पुराना एयरबेस है. इसका अपना एक लंबा इतिहास रहा है.

अंबाला एयरबेस का इतिहास आजादी से पहले का है. 1919 में ब्रिस्टल फाइटर्स के साथ रॉयल एयर फोर्स के 99 स्क्वॉड्रन यहां स्थापित किए गए थे. 1922 में रॉयल एयर फोर्स, इंडिया कमांड का मुख्यालय बन गया. इसके बाद 1948 में उड़ान प्रशिक्षक स्कूल के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाने लगा, जो 1954 तक जारी रहा. पाकिस्तान ने 1965 और 1971 के युद्धों में इस एयर बेस पर हमला किया था.

हालांकि इस एयरबेस की हस्ती नहीं मिटी. पिछले साल तत्कालीन भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में 17 स्क्वॉड्रन को फिर से जीवित किया था. अब इसी एयरबेस पर दुनिया का सबसे ताकवर फाइटर जेट उतरने जा रहा है. जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: गहलोत सरकार 31 जुलाई से ही चाहती है विधानसभा सत्र, संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा

एक अधिकारी ने बताया कि अंबाला जिला प्रशासन ने वायुसेना केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में लोगों के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है . उपायुक्त अशोक शर्मा ने एक आदेश में कहा कि धुलकोट, बलदेव नगर, गरनाला और पंजखोड़ा समेत वायु सेना के आसपास के गांवों में धारा 144 लगा दी गयी है जिसके तहत चार या अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है.

वायुसेना के एक अधिकारी के मुताबिक लड़ाकू विमानों ने सोमवार को उड़ान भरी थी और बुधवार को यह वायु सेना केंद्र पर पहुंचेगा. इस खेप में एक सीट वाले तीन लड़ाकू विमान और दो सीटों वाले दो विमान हैं. अंबाला के उपायुक्त ने कहा कि निषेधाज्ञा लागू रहने के दौरान वायु सेना केंद्र की चहारदीवारी और आसपास के इलाके का वीडियो बनाने और तस्वीरें लेना प्रतिबंधित है .

और पढ़ें: 10 करोड़ लोग हुए बेरोजगार, बुरा दौर अभी भी बाकी....

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं . अंबाला शहर के भाजपा विधायक असीम गोयल ने राफेल विमानों के स्वागत के लिए लोगों को बुधवार को अपने घरों में शाम सात-साढ़े सात बजे के बीच मोमबत्ती जलाने को कहा है.

Source : News Nation Bureau

rafale fighter jet Rafale Rafale in india Ambala Airbase
Advertisment
Advertisment
Advertisment