देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने तबाही मचा कर रखी हुई है.लेकिन खुशखबरी ये है कि कोरोना भले ही हमपर अटैक कर रही है. लेकिन हम उसे हराकर तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं. देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agrawal) ने यह कहते हुए बताया कि कल 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 95,527 हो गई है.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने कहा, 'हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42% था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59% हो गया. जबकि 18 मई को वही बढ़कर 38.39% हो गया और आज यह 48.07 % है.
14 देशों में हमसे 22.5 प्रतिशत मामले ज्यादा आए
दुनिया के बाकी मुल्क से भारत का प्रदर्शन अच्छा है. लव अग्रवाल ने कहा कि अगर हम 14 देश देखें जिनकी आबादी हमारे देश से लगभग है तो उनमें हमारे देश से मुकाबले 22.5 प्रतिशत ज्यादा मामले सामने आए हैं.15 अप्रैल में देश का केस फर्टिलिटी रेट करीब 3.3% था अब वह घटकर 2.82% हो चुका है, पूरी दुनिया में फर्टिलिटी रेट देखें तो यह 6.13% है.
इसे भी पढ़ें:क्वारंटाइन सेंटर से घर जाने वालों को इस राज्य की सरकार बांट रही कंडोम
55.2 गुना ज्यादा मौते 14 देशों में हुई
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसे 14 देशों में कोरोना वायरस से 55.2 गुना अधिक मौत हुई हैं जिनकी आबादी कुल मिलाकर लगभग भारत के बराबर है.
इसे भी पढ़ें: Nisarga Cyclone : NDRF की 10 टीमें महाराष्ट्र तो 11 गुजरात पहुंचीं, जीरो कैजुअल्टी पर है पूरा फोकस
हर दिन 1.20 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं
वहीं, आईसीएमआर ने कहा कि हम अन्य स्वतंत्र प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. ट्रूनैट स्क्रीनिंग ऐंड कन्फर्मेट्री टेस्ट को मान्यता दे दी गई है. इससे टेस्टिंग का दायरा बढ़ा .देश के 681 लैब कोरोना टेस्ट के लिए मान्यता प्राप्त हैं. इनमें से 476 सरकारी और 205 प्राइवेट हैं. हर दिन 1 लाख 20 टेस्ट किए जा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau