New Update
Advertisment
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया जिससे भारत के 3 जवान शहीद हो गए. इस पर भारतीय सेना ने आठ पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए. इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की. छोटी दीवाली..पाकिस्तानी सेना पर बड़ा धमाका, पाकिस्तानी गोली का करारा जवाब गोले से... LoC पार हिंद का वार..इस्लामाबाद तक हाहाकार, आतंक के 'हर रास्ते' पर डायरेक्ट एक्शन, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- 74 सालों से ये परंपरा चली आ रही थी हमलोग पाकिस्तान को मिठाई खिलाते थे : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- बिहार चुनाव के दौरान भी हमारे एक कैप्टन और तीन जवाब शहीद हुए थे, लेकिन आज पाकिस्तान को वो मिला जो बहुत पहले मिल जाना चाहिए था : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- अब हमारे जवान तोपों से दीपावली मनाएंगे : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), रक्षा विशेषज्ञ
- पाकिस्तानियों से लक्ष्मी जी नाराज हैं, इसलिए आज के दिन पर उनकी पूजा कीजिए : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
- दुनिया में मजबह के नाम पर सिर्फ दो देश बने हैं एक इजराइल और दूसरा पाकिस्तान : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
- अगर इसके दो टुकड़े हो सकते थे तो इसके छह टुकड़े भी हो सकते हैं : आरएसएन सिंह, पूर्व RAW अधिकारी
- पाकिस्तान को बने तीन माह ही हुए थे कि इन्होंने लश्कर को कश्मीर में भेजा था : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- जब अपने घर में ही बम बनाओ और जब फटेगा तो उसे शहादत नहीं, बल्कि बेकूफी कहते हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- सड़क पर हमने छोट भैया गुंडे देखे तो होंगे, जिसे एक थप्पड़ मारो तो वह कहेगा दोबारा मत मारना, वही हाल भारत पाकिस्तान का है : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
- पाकिस्तान की ओर से चार बार जंग की शुरुआत की थी, हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी थी : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
- आपने मिसाइल भी उधार मांगे हुए हैं : सुबुही खान, सामाजिक कार्यकर्ता
- दहगर्दी में हमारे 70 लोगों ने कुर्बानी दी है : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार
- एयर स्ट्राइक के दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान की कोई एफ-16 नहीं मार गिराया गया था : फखर यूसुफजई, पाकिस्तानी पत्रकार
- जब पीएम मोदी सत्ता में आए हैं तब से एलओसी पर हालात खराब है : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
- अगर जंग होती तो आपकी वजूद नहीं रहती, अबतक सिर्फ छोटी-मोटी जंग हुई है सिर्फ : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
- केंद्र की गलत नीति से भारतवासी कोविड-19 से मर रहे हैं : कमर चीमा, रक्षा विशेषज्ञ, पाकिस्तान
- गोलीबारी में काफी मकान तबाह हो गया, जो हालात भारत की है वही हाल पाकिस्तान की भी है : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- जम्मू-कश्मीर की अवाम जंग के लिए तैयार है : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- बार-बार लड़ने से अच्छा होगा कि एक बार जंग हो जाए, ताकि विवाद का अंत हो जाए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जंग का ऐलान करे और जिसके पास ज्यादा दम होगा उसके साथ कश्मीरी वाले रहेंगे : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान घबरा गया था : लेफ्टिनेंट गुरमित सिंह (रिटा.), पूर्व उप सेना प्रमुख
- पाकिस्तान भारत से हार गया है, आपके झूठ का पुलिंदा खत्म हो गया है : लेफ्टिनेंट गुरमित सिंह (रिटा.), पूर्व उप सेना प्रमुख
- हमेशा हक और जज्बे से जीत होती है : डॉ. इरशाद अहमद खान, नेता, PML(N) पाकिस्तान
- पाकिस्तान की औकात कुछ नहीं है, चीमा की बौखलाह बता रहा है कि ये पीएम मोदी से डरे हुए हैं : अजित खत्री, दिल्ली, दर्शक
- आज तो पाकिस्तान ही क्या, चीन भी भारत से डरता है : अजित खत्री, दिल्ली, दर्शक
- पाकिस्तान क्यों अपने यहां कायरों को भारत में भेजते हैं : प्रदीप राणा, दिल्ली, दर्शक
- पाकिस्तान ने फिर हिमाकत तो उसका नामों निशान मिट जाएगा : प्रदीप राणा, दिल्ली, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment