कर्नाटक में 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की आज (10 नवंबर) जयंती मनाया जा रहा है. बीजेपी इसका विरोध कर रही है. कई जगह पर राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. वहीं, कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बीज़ेड ज़मीर अहमद खान पूर्व सीएम सिद्धारमैया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर बातचीत की.
Karnataka: Various groups protesting against #TipuJayanti celebrations in Madikeri offer prayers at Sri Omkareshwara Temple in the town. They will then carry out a procession against the celebrations, which are being observed in the state today. pic.twitter.com/mOso1uvtN7
— ANI (@ANI) November 10, 2018
दूसरी तरफ हरियाणा बीजेपी के नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर प्रहार किया है.अनिल विज ने टीपू की जयंती को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'कांग्रेस आज लाखों हिन्दुओं के हत्यारे अपने माई बाप टीपू सुल्तान का श्राद्ध कर रही है.'
#कांग्रेस आज लाखों हिन्दुओ के हत्यारे अपने माई बाप #टीपू_सुल्तान का श्राद कर रही है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 10, 2018
वहीं बीजेपी के जिला सचिव सज्जल कृष्णन ने कहा, 'सरकार लोगों का पैसा टीपू जयंती को मनाकर बरबाद कर रही है. टीपू योद्धा नहीं था, उसने मंदिरों को तोड़ा और बहुत सारे हिंदुओं का कत्ल किया. ऐसे आदमी को महिमामंडित क्यों किया जा रहा है. यह केवल वोट बैंक की राजनीति है. कोडागू में हर कोई इसका विरोध कर रहा है'
Govt is wasting public money in the name of #TipuJayanti. Tipu is not a warrior, he killed so many Hindus & attacked temples. Why are they glorifying a man like him? This is only vote bank politics. Everyone in Kodagu is opposing the celebrations: Sajjal Krishnan, BJP Dist Secy pic.twitter.com/IwrfZbMZuk
— ANI (@ANI) November 10, 2018
और पढ़ें : नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश में चुनाव, क्या यहां भी जादू चलेगा
इस मौके पर मडिकेरी में लोगों ने टीपू जयंती समारोह के विरोध में शहर के श्री ओंकारेश्वर मंदिर में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला किया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विरोध में बीजेपी और कोडाना नेशनल काउंसिल समेत कुछ अन्य पार्टियों के द्वारा मेडिकरी बंद का आह्वान किया गया है.
Madikeri: Security has been tightened in Madikeri in the light of a shutdown called in the town against #TipuJayanti celebrations being observed today. The shutdown has been called by various organisations, including BJP and Codava National Council. #Karnataka pic.twitter.com/AjPIIAzUiN
— ANI (@ANI) November 10, 2018
वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस समारोह से खुद को अलग किया है. इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau