Advertisment

कर्नाटक में BJP के विरोध प्रदर्शन के बावजूद मनाई जा रही है टीपू सुल्तान की जयंती, सीएम कुमारस्वामी ने किया किनारा

कर्नाटक में 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की आज (10 नवंबर) जयंती मनाया जा रहा है. बीजेपी इसका विरोध कर रही है. कई जगह पर राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन कर रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कर्नाटक में BJP के विरोध प्रदर्शन के बावजूद मनाई जा रही है टीपू सुल्तान की जयंती, सीएम कुमारस्वामी  ने किया किनारा

कर्नाटक : BJP के विरोध के बावजूद मनाई जा रही है टीपू सुल्तान की जयंती

Advertisment

कर्नाटक में 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की आज (10 नवंबर) जयंती मनाया जा रहा है. बीजेपी इसका विरोध कर रही है. कई जगह पर राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. वहीं, कर्नाटक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बीज़ेड ज़मीर अहमद खान पूर्व सीएम सिद्धारमैया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर बातचीत की.

दूसरी तरफ हरियाणा बीजेपी के नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर प्रहार किया है.अनिल विज ने टीपू की जयंती को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'कांग्रेस आज लाखों हिन्दुओं के हत्यारे अपने माई बाप टीपू सुल्तान का श्राद्ध कर रही है.'

वहीं बीजेपी के जिला सचिव सज्जल कृष्णन ने कहा, 'सरकार लोगों का पैसा टीपू जयंती को मनाकर बरबाद कर रही है. टीपू योद्धा नहीं था, उसने मंदिरों को तोड़ा और बहुत सारे हिंदुओं का कत्ल किया. ऐसे आदमी को महिमामंडित क्यों किया जा रहा है. यह केवल वोट बैंक की राजनीति है. कोडागू में हर कोई इसका विरोध कर रहा है'

और पढ़ें : नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मध्‍य प्रदेश में चुनाव, क्‍या यहां भी जादू चलेगा

इस मौके पर मडिकेरी में लोगों ने टीपू जयंती समारोह के विरोध में शहर के श्री ओंकारेश्वर मंदिर में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला किया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. विरोध में बीजेपी और कोडाना नेशनल काउंसिल समेत कुछ अन्य पार्टियों के द्वारा मेडिकरी बंद का आह्वान किया गया है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस समारोह से खुद को अलग किया है. इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

BJP Karnataka Tipu sultan Jayanti
Advertisment
Advertisment
Advertisment