बंगाल में TMC तो असम में BJP को बढ़त ! जानें सबका Exit Poll

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को अतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. आठवें चरण में शाम 5 बजे तक 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के वोटों की गिनती 2 मई को होगी.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
exit poll

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : File)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को अतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. आठवें चरण में शाम 5 बजे तक 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के वोटों की गिनती 2 मई को होगी. चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और एक केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर सभी चैनलों को एग्जिट पोल (Exit Poll) हम यहां बता रहे हैं. इस एग्जिट पोल के अनुसार, बंगाल में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है, असम में बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया सर्वे में 292 सीटों पर बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है. अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी+ को 134- 160 सीटें, टीएमसी+ को 130-156, लेफ्ट- 0-2 और अन्य 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है

रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक बंगाल में बीजेपी, ममता बनर्जी की टीएमसी को पछाड़ सकती है. चैनल के एग्जिट पोल आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी+ को 128 से 138 सीटें मिलने के आसार हैं, जबकि बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब जा सकती है. रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 138 से 148 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन 11 से 21 सीटें हासिल कर सकता है. एग्जिट पोल बताते हैं कि जमीनी स्तर पर पकड़ ढिली होने के बावजूद टीएमसी अभी भी 158 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है, जो 148 के जादुई आंकड़े से 10 अधिक है. दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा की 292 सीटों के लिए चुनाव परिणाम आएंगे.

एग्जिट पोल से पता चलता है कि लेफ्ट, जिसने तीन दशक से अधिक समय तक राज्य पर शासन किया था, कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन होने के बावजूद, एक मामूली खिलाड़ी साबित होगी. सर्वे के अनुसार कांग्रेस, वाम और आईएसएफ को पिछले चुनावों में 59 सीटें हासिल हुई थीं, वहीं इसबार केवल 19 सीटें जीतने का अनुमान है.

असम का एग्जिट पोल

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

भाजपा गठबंधन-75 से 80 सीटें (48 फीसदी वोट प्रतिशत)
कांग्रेस गठबंधन-40 से 45 सीटें (40 फीसदी वोट प्रतिशत)
अन्य- 1 से 4 सीटें (12 फीसदी वोट प्रतिशत)

रिपबल्कि- सीएनएक्स एग्जिट पोल
भाजपा गठबंधन- 74 से 84 सीटें
कांग्रेस गठबंधन- 40 से 50 सीटें
अन्य- 1 से तीन सीटें

न्यूज 24 - टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल 
भाजपा गठबंधन- 61 से 79 सीटें
कांग्रेस गठबंधन- 47 से 65
अन्य- 03

Source : News Nation Bureau

exit poll आईपीएल-2021 Exit Poll time West bengal exit poll Assam Exit Polls Bengal Exit Polls Polls of Exit Polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment