Advertisment

कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ी, CBI जांच के आदेश

Cash For Query case : कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है. इसे मामले में उनके खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जांच के आदेश दिए गए हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Mahua Moitra

Mahua Moitra( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Cash For Query case : कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है. इसे मामले में उनके खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) जांच के आदेश दिए गए हैं. इसे लेकर भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे का कहना है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों (Cash For Query case) की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए.

यह भी पढ़ें : Bihar: जाति आधारित सर्वेक्षण पर बोलते हुए CM नीतीश कुमार ने आपत्तिजनक भाषा का किया इस्तेमाल

जानें क्या है पूरा केस?

संसदीय आचार समिति के चीफ विनोद सोनकर का कहना है कि व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामे में महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनकी दोस्ती स्वीकार की थी. उनका दावा किया था कि सांसद ने प्रसिद्धि पाने के लिए अडानी समूह पर निशाना साधना था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महुआ मोइत्रा सांसद बनी थी और उनसे दोस्तों ने उसे एडवाइज दिया था कि प्रसिद्धि का सबसे छोटा रास्ता नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी पर हमला करना है, क्योंकि दोनों गुजरात से आते हैं. 

यह भी पढ़ें : MP Election: भोपाल में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- सिर्फ चुनाव के लिए हुकूमत करते हैं तो आपकी प्रजातंत्र...

जानें महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?

इसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सभी आरोप को खारिज कर दिया और इसे भाजपा की साजिश करार दिया था. उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा कि आचार समिति के चीफ पत्रकारों के सामने खुलकर बातें करते हैं, लेकिन लोकसभा नियम के अनुसार एक 'शपथ पत्र' मीडिया तक कैसे पहुंचता है? पहले अध्यक्ष को इस मामले की जांच करनी चाहिए कि ये शपथ पत्र कैसे लीक हुआ. 

Source : News Nation Bureau

Cash for query case Mahua Moitra Nishikant Dubey CBI inquiry Mahua Moitra TMC MP
Advertisment
Advertisment