TMC Protest In Krishi Bhavan : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों और नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (TMC Leader Abhishek Banerjee) की अगुवाई में धरना दिया. पुलिस ने कृषि भवन के अंदर प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को हिरासत में ले लिया. टीएमसी ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के न मिलने के बाद उन्होंने धरना दिया. (TMC Protest In Krishi Bhavan)
यह भी पढ़ें : Telangana Election: PM मोदी ने तेलंगाना की जनता को बताया गुजराती बेटों का योगदान, एक ने दिलाई आजादी तो दूसरा...
कृषि भवन में धरने पर बैठे टीएमसी नेताओं ने पुलिस को देखकर निकलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें से जाने नहीं दिया गया. इसके बाद पुलिस ने अभिषेक बनर्जी और महुआ मोइत्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. TMC नेता अभिषेक बनर्जी का दावा है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें मिलने का समय देने के बाद भी उनसे मुलाकात नहीं की.
#WATCH दिल्ली में कृषि भवन के अंदर प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। pic.twitter.com/U1Too15Hnw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
जानें क्या बोले अभिषेक बनर्जी
TMC के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में कहा कि हमारा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ 6 बजे मिलने का समय तय था, हमने 90 मिनट तक इंतजार किया, जिसके बाद हमें सूचित किया गया वे हमसे नहीं मिल सकती हैं. साध्वी निरंजन ने सुवेंदू अधिकारी से आज शाम 4 बजे मुलाकात की, लेकिन हमें यहां पर इंतजार करवाया गया. वे हमसे मुलाकात नहीं करना चाहती हैं तो ठीक है कोई बात नहीं लेकिन हम भी यहां से कहीं नहीं जाएंगे, हम यहीं बैठे रहेंगे.
#WATCH हमारा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ 6 बजे मिलने का समय तय था, हमने 90 मिनट तक इंतज़ार किया, जिसके बाद हमें सूचित किया गया वे हमसे नहीं मिल सकती हैं। साध्वी निरंजन ने सुवेंदू अधिकारी से आज शाम 4 बजे मुलाकात की लेकिन हमें यहां पर इंतज़ार करवाया गया। वे हमसे… pic.twitter.com/BkkWIJD7uH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
#WATCH पार्टी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में TMC प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में कृषि भवन के अंदर धरना दिया। TMC नेता अभिषेक बनर्जी का दावा है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उन्हें मिलने का समय देने के बाद भी उनसे मुलाकात नहीं की। pic.twitter.com/5zVB846Iop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
यह भी पढ़ें : Telangana Election: राहुल गांधी ने बताया BRS का क्या है मतलब और कौन है असली पार्टनर
जानें क्या बोले शांतनू सेन
TMC सांसद शांतनू सेन ने आगे कहा कि हमें मुलाकात के लिए बुलाया गया, डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक हमें इंतजार करवाया गया फिर कहा गया कि वे हमसे मुलाकात नहीं करेंगी. वे (केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति) मुलाकात नहीं करेंगी तो ठीक है, हम भी यहां (कृषि भवन) से कहीं नहीं जाएंगे, हम यही पर इंतजार रहते रहेंगे.
Source : News Nation Bureau