तृणमूल कांग्रेस ने सपा के एक सासंद को लोकसभा का उपाध्यक्ष बनाने का आग्रह किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद का नाम लोकसभा उपाध्यक्ष के रुप में सुझाया है. अवधेश हाल ही में चर्चाओं में आ गए थे क्योंकि उन्होंने फैजाबाद लोकसभा सीट से दो बार के सांसद लल्लू सिंह को मात दी थी. यह सीट इसलिए भी खास है क्योंकि फैजाबाद के अंदर ही अयोध्या आता है, जहां हाल ही में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ और रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित हुए. अयोध्या वाली फैजाबाद सीट हारना भाजपा के लिए बड़ा झटका है.
विपक्ष ने चला बड़ा दांव
अवधेश को आगे करके विपक्ष ने बड़ा दांव चल दिया है. अवधेश दलित हैं और खास बात है कि वह एकमात्र दलित हैं, जिन्होंने सामान्य सीट से चुनाव लड़ा और जीता है. हालांकि, केंद्र सरकार ने अब तक लोकसभा उपाध्यक्ष के लिए चुनाव का कार्यक्रम जारी नहीं किया है. बता दें, लोकसभा उपाध्यक्ष के पास अध्यक्ष की भांति ही शक्तियां है. मान लीजिए अगर अध्यक्ष की मृत्यु हो जाती है या फिर वे बीमारी या अन्य किसी कारणों से सदन में उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो उपाध्यक्ष ही प्रशासनिक शक्तियां संभालता है.
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भी हुआ चुनाव
लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने के लिए एनडीए राजी नहीं है. इस वजह से विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारा. अट्ठारहवीं लोकसभा में ओम बिरला के नाम पर NDA सरकार ने विपक्ष से सहमति बनाने की कोशिश की थी, लेकिन बात बन नहीं पाई थी. ओम बिरला के विरोध में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने केरल से आठ बार के सांसद के सुरेश को चुनाव में उतारा. संसद सत्र के तीसरे दिन अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. हालांकि विपक्ष ने स्पीकर चुनाव के लिए वोटिंग की मांग नहीं की और ध्वनिमत से ही ओम बिरला को स्पीकर चुन लिया गया.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रियासी में पूजा स्थल में तोड़फोड़ के बाद विरोध प्रदर्शन, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Source : News Nation Bureau