अब TMC ने कांग्रेस को डीप फ्रीजर कहा, BJP से लड़ने का जज्बा नहीं

‘डीप फ्रीजर में कांग्रेस’ शीर्षक वाले लेख में कहा गया है, 'टीएमसी लंबे समय से यह कह रही है कि कांग्रेस एक समाप्त हो चुकी ताकत है. उसमें भाजपा से लड़ने का जज्बा नहीं है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
PK Mamata

टीएमसी का कांग्रेस पर फिर से कड़ा हमला.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि यह डीप फ्रीजर में चली गई है, क्योंकि विपक्षी ताकतें खालीपन को भरने के लिए अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर देख रही हैं. कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को अपने पाले में ला रही टीएमसी ने अपने मुखपत्र 'जागो बांग्ला' में कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस के खिलाफ प्रशांत किशोर के ताजा ट्वीट का जिक्र करते हुए आलेख में कहा गया है कि सिर्फ चुनाव रणनीतिकार ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के नेता भी पार्टी नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं.

कांग्रेस एक समाप्त हो चुकी ताकत
‘डीप फ्रीजर में कांग्रेस’ शीर्षक वाले लेख में कहा गया है, 'टीएमसी लंबे समय से यह कह रही है कि कांग्रेस एक समाप्त हो चुकी ताकत है. उसमें भाजपा से लड़ने का जज्बा नहीं है. पार्टी अंदरूनी कलह से इस कदर उलझी हुई है कि उसके पास विपक्ष को संगठित करने के लिए शायद ही समय या ऊर्जा है. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का अस्तित्व नहीं रह गया है.' 

देश को बीजेपी के खिलाफ वैकल्पिक मोर्चे की जरूरत
इसमें कहा गया है, 'देश को फिलहाल एक वैकल्पिक मोर्चे की जरूरत है और विपक्षी दलों ने वह जिम्मेदारी ममता बनर्जी को दी है. वे खालीपन को भरने के लिए उनकी ओर देख रहे हैं. वह वर्तमान में देश में सबसे लोकप्रिय विपक्षी चेहरा हैं.' किशोर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को ट्विटर पर कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व किसी व्यक्ति का ईश्वरीय अधिकार नहीं है, खासकर जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में 90 प्रतिशत से अधिक चुनाव हार चुकी है.

HIGHLIGHTS

  • टीएमसी का अपने मुखपत्र 'जागो बांग्ला' में कांग्रेस पर तीखा हमला
  • कांग्रेस अंदरूनी कलह में उलझ विपक्ष को संगठित करने से चूकी
  • खत्म हो चुकी ताकत के पास बीजेपी से लड़ने का जज्बा ही नहीं
BJP congress बीजेपी tmc कांग्रेस प्रशांत किशोर Prashant Kishore टीएमसी Deep Freezer डीप फ्रीजर
Advertisment
Advertisment
Advertisment