देश में पेट्रोलियम पदार्थों पर लेकर बढ़ती महंगाई को देखते हुए कोलकाता में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. पश्चिम बंगाल के परिवहन और आवास मंत्री फरहाद हकीम ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, लगातार महंगाई का बढ़ना जनता के लिए एक समस्या है. ईंधन के साथ-साथ हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. मोदी सरकार जनविरोधी गतिविधियों में लिप्त है, इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं इसके पहले आज सुबह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सागर विधानसभा क्षेत्र में भी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था.
सागर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरतला बाजार में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सड़कोंं पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर टायर जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मिट्टी के चूल्हे में खाना पकाया और बाइक में भी आग लगा दी. सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. देश में तेल की कीमतों में पिछले 2 महीनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल के दाम अब लगभग पूरे देश में 100 रूपये प्रति लीटर से अधिक है.
West Bengal | TMC workers organize 2-day protest over fuel hike in Kolkata
— ANI (@ANI) July 10, 2021
It's a problem for the public. Along with fuel, prices of everything is increasing. Modi-govt is engaging in anti-people activities. We are protesting against this: Firhad Hakim,Transport& Housing Min, WB pic.twitter.com/2XOPNNbJGs
आपको बता दें कि वैश्विक संकेतों ने शनिवार को देश भर में ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर किया, जिससे आम आदमी के लिए परेशानी और बढ़ गई, जो पहले से ही घटती आय के बीच बढ़ती खाद्य कीमतों से जूझ रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें शनिवार को 35 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर की तेजी के साथ क्रमश: 100.91 रुपये और 89.88 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ेंःबढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना किया दूभर, पिछले 3 साल में ये चीजें सबसे ज्यादा हुई महंगी
इस वृद्धि के साथ, अब डीजल की कीमतें पूरे देश में शतक के निशान को छूने के बहुत करीब पहुंच गई हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में ईंधन पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार चले गए, वहीं शनिवार को पेट्रोल की कीमत 106.93 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गई. शहर में डीजल की कीमतें भी बढ़कर 97.44 रुपये प्रति लीटर हो गईं, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है.
यह भी पढ़ेंःजुलाई से महंगाई भत्ता और DR फिर से शुरू होने की खबर का वित्त मंत्रालय ने किया खंडन
देश भर में भी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई, लेकिन कई राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर इसकी खुदरा कीमतें अलग-अलग थीं. सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई हैं और ओएमसी अधिकारियों ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में मजबूती जारी रही, तो ईंधन की कीमत और बढ़ सकती है.
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन
- प्रदर्शनकारियों ने बाइक में आग लगाई और चूल्हे पर खाना बनाया