स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि आज से 25 साल बाद जो भी प्रधानमंत्री होगा, वह उन्हीं संकल्पों को सिद्धियों में बदल जाने की बात करेगा, जिन्हें आज देश ले रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों को उनके कर्तव्यों की याद दिलाते हुए कहा कि 'मैं भविष्यदृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं.' उन्होंने कहा कि जिन संकल्पों का बीड़ा आज देश ने उठाया है, उन्हें पूरा करने के लिए देश के हर जन को उनसे जुड़ना होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक कविता का पाठ कर देश के युवाओं को संदेश दिया है.
श्री अरबिंदों का जिक्र कर दिलाई कर्तव्यों की याद
पीएम मोदी ने अगले साल श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती का जिक्र करते हुए देश को कर्तव्यों की याद दिलाई. मोदी ने कहा, 'देश के महान विचारक श्री ऑरबिंदो कहते थे कि- हमें उतना सामर्थ्यवान बनना होगा, जितना हम पहले कभी नहीं थे. हमें अपनी आदतें बदली होंगी, एक नए हृदय के साथ अपने को फिर से जागृत करना होगा.' उन्होंने कहा कि ऑरबिंदो की ये बातों हमें अपने कर्तव्यों का ध्यान दिलाती हैं.
यह भी पढ़ेंः लाल किले की प्रचीर से पीएम मोदी ने चीन-पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश, कही ये बात
कविता से दिया युवाओं को संदेश
पीएम मोदी ने एक कविता का पाठ कर देश के युवाओं को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती. हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है. हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है. इसके बाद पीएम मोदी ने कविता पाठ किया...
यही समय है, सही समय है,
भारत का अनमोल समय है.
असंख्य भुजाओं की शक्ति है,
हर तरफ़ देश की भक्ति है,
तुम उठो तिरंगा लहरा दो,
भारत के भाग्य को फहरा दो.
यही समय है, सही समय है,
भारत का अनमोल समय है.
कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको,
कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको,
तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ,
सामर्थ्य को अपने पहचानो,
कर्तव्य को अपने सब जानो,
भारत का ये अनमोल समय है,
यही समय है, सही समय है.
HIGHLIGHTS
- 25 साल बाद की भविष्यवाणी भी कर गए पीएम मोदी
- संकल्पों का जिक्र कर बोले सभी को करने होंगे प्रयास
- एक नए हृदय के साथ अपने को फिर से जागृत करें