Advertisment

बेंगलूरु में Aero इंडिया 2019 का आगाज, सूर्य किरण के पायलट को दी श्रद्धांजलि

रन वे टू बिलियन oopurtunity इस थीम के साथ आज Aero इंडिया 2019 का आगाज हो रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
बेंगलूरु में Aero इंडिया 2019 का आगाज, सूर्य किरण के पायलट को दी श्रद्धांजलि

एयर इंडिया (फाइल फोटो)

Advertisment

बेंलगूरु में आज एशिया का देश का सबसे बड़ा एयर शो का आयोजन होगा. रन वे टू बिलियन oopurtunity इस थीम के साथ Aero इंडिया 2019 का आगाज होगा. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण aero इंडिया 2019 का उद्घाटन करेंगी. डिफेंस जगत की जानी मानी कंपनियां इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैय Aero India 2019 कार्यक्रम 20 से लेकर 24 फरवरी तक चलेगा. 

मेक इन इंडिया को लेकर Aero India 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. Aero इंडिया में स्वदेशी लड़ाकू विमान दिखाए जाएंगे. बता दें कि स्वदेशी तकनीक से तेजस और डीआरडीओ के कई प्रोडक्ट बने हैं, इन विमानों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. सबकी निगाहें रॉफेल पर टिकी होंगी. 3 रॉफेल फाइटर एयर क्राफ्ट इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस से आए हैं. राफाल बहुत जल्द वायुसेना के बेड़े का हिस्सा बनने वाला है. सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. इसे लेकर सारी तैयारी कर ली है. इस एयर शो कार्यक्रम में सूर्य किरण के पायलट को श्रद्धांजलि दी गई. 

Source : News Nation Bureau

Bengaluru Air Show Defense Minister Nirmla Sitharaman Aero India 2019 Ranway to billion
Advertisment
Advertisment