बी एस येदियुरप्पा के लिए आज का दिन बेहद अहम, क्या दे देंगे इस्तीफा?

कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा की पारी आगे बढ़ेगी या विराम लग जाएगा, उस संदर्भ में सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने येदियुरप्पा की जमकर तारीफ की है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
BS Yediyurappa

बी एस येदियुरप्पा के लिए आज का दिन बेहद अहम ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के पद पर बने रहने को लेकर जारी कई महीनों की अटकलों के बाद आज बड़ा फैसला हो सकता है. येदियुरप्पा के कार्यकाल के दो साल पूरे होने का बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर फैसला हो सकता है. 78 वर्षीय लिंगायत नेता अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं इसका आज पता चलेगा. इससे पहले येदियुरप्पा साफ कह चुके हैं कि आलाकमान जो भी फैसला करेगा उसे वह मंजूर करेंगे. हालांकि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा येदियुरप्पा के कामकाज की तारीफ कर चुके हैं. 

26 जुलाई को येदियुरप्पा के दो साल हो रहे हैं पूरे
कर्नाटक में पिछले दो दशकों के भाजपा का चेहरा रहे येदियुरप्पा के इस कार्यकाल के आज दो साल पूरे हो रहे हैं. येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए या नहीं, यह कहते हुए कि वह अगले 10-15 वर्षों तक भाजपा के लिए काम करना जारी रखेंगे.यह पूछे जाने पर कि अगर आलाकमान की ओर से 'संदेश' नहीं आया तो वह क्या करेंगे, येदियुरप्पा ने कहा कि  'मैं तब निर्णय लूंगा'.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 100 प्रतिशत क्षमता से चलेगी मेट्रो, सिनेमाघरों में भी लौटेगी रौनक, कई राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज

'आलाकमान का हर फैसला मंजूर'
बीएस येदियुरप्पा साफ कह चुके हैं कि उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को लेकर जो भी फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा, उसे वह हर हाल में मंजूर करेंगे. उन्होंने कहा कि वह संतुष्ट और संतुष्ट हैं और अनुशासनात्मक रेखा को पार नहीं करेंगे. येदियुरप्पा ने कहा कि "मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले, जो शायद कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले, जिसके लिए मैं पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. येदियुरप्पा के संभावित बाहर निकलने की अटकलों पर टिप्पणी करते हुए, नड्डा ने कहा कि सीएम कर्नाटक को अच्छी तरह से चला रहे हैं. इस बीच, कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों के 500 से अधिक वीरशैव-लिंगायत संतों ने मांग की कि येदियुरप्पा को पद पर बने रहने दिया जाना चाहिए.

HIGHLIGHTS

  • बी एस येदियुरप्पा के दो साल हो रहे हैं पूरे
  • येदियुरप्पा ने कहा आलाकमान का हर फैसला मंजूर
  • जे पी नड्डा ने की येदियुरप्पा के कामकाज की तारीफ
JP Nadda CM BS yediyurappa
Advertisment
Advertisment
Advertisment