Today News Live Update: लोकसभा में विपक्षा का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर हो गया है. स्पीकर ने इसे मंजूरी दे दी है. स्पीकर के अनुसार, चर्चा के बाद तारीख का ऐलान होगा. इससे पहले विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. उनकी मांग है कि पीएम सदन में आएं और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा हो. सत्र की शुरूआत में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग रखी. डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, राजद सांसद मनोज कुमार झा, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन और आप सांसद राघा चड्ढा ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग की है. संसद का मॉनसून सत्र बीते चार दिनों से हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. इस बीच विपक्ष ने सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है. कांग्रेस की ओर से मंगलवार देर रात यह सूचना समाने आई.
इससे पहले विपक्ष लगातार मणिपुर के मामले में केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में लगा था. विपक्ष की ओर से नियम 267 के तहत चर्चा कराने की डिमांड की गई है. मगर सरकार इस नियम के तहत चर्चा को तैयार नहीं थी. आपको बता दें कि मॉनसून सत्र लगातार चौथे दिन भी नहीं चल सका. मंगलवार को पीएम मोदी के इंडिया वाले बयान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में गतिरोध देखने को मिला रहा है.
Source : News Nation Bureau