Tomato Price Hike: देश के कई शहरों में टमाटर की कीमतों में अचानक से हुई भारी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली से लेकर बेंगलुरू तक टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. आमतौर पर टमाटर की कीमत 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है लेकिन अब ये कई शहरों में 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. मंगलवार को देश की कई थोक सब्जी मंडियों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. जबकि टमाटर का फुटकर दाम 130 से 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए तो वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
बेंगलुरु में टमाटक का भाव 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. उधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये के बीच पहुंच गए हैं. जबकि इंटौर में भी टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है. उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी टमाटर ने लोगों को लाल कर दिया है. दोनों राज्यो में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: West Bengal: पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में बवाल, कूचबिहार में भिड़े दो गुट, एक की मौत
बारिश होते ही बढ़े टमाटर के दाम
बता दें कि बारिश का मौसम आते ही सभी सब्जियों की कीमतें बढ़ने लगती हैं. क्योंकि बारिश के चलते ज्यादातर सब्जियां खराब हो जाती है. जिसके चलते थोक सब्जी मंडी में भी सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंच जाती हैं. मॉनसून की पहली बारिश ने देश के ज्यादातर हिस्सों को अपने आगोश में ले लिया. ऐसे में कई इलाकों में सब्जियां खराब हो गई. जिसके चलते सब्जियों की कीमतों में इजाफा होने लगा है. लेकिन सबसे ज्यादा कीमतें टमाटर की बढ़ी हैं जो अचानक से चार से पांच गुना तक बढ़ गई हैं. सब्जी बिक्रेताओं का कहना है कि बरसात के मौसम में लोकल टमाटर खत्म हो गया या फिर बारिश से सड़ गया. ऐसे में उन्हें बाहर से टमाटर मंगवाना पड़ रहा है. जिसकी लागत स्थानीय टमाटर से ज्यादा पड़ती है. इसी के चलते टमाटर के दाम अचानक से बढ़ गए हैं.
#WATCH | Price of Tomato crosses Rs 100 per kg in Bengaluru (26/06) pic.twitter.com/vSG2qO4Ec2
— ANI (@ANI) June 26, 2023
बारिश के अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते भी टमाटर की कीमतों पर असर पड़ा है. बता दें कि कई राज्यों में बेमौसम बारिश तो कई राज्यों में पड़ी भीषण गर्मी से टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है और इसकी पैदावार में गिरावट दर्ज की गई है. गौरतलब है कि टमाटर की सबसे अधिक पैदावार वाले राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं, जहां चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: MP: भोपाल में बोले PM मोदी- BJP की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता
HIGHLIGHTS
- टमाटर की कीमतों में भारी उछाल
- थोक सब्जी मंडी में 80-100 रुपये टमाटर के दाम
- 130-140 रुपये में टमाटर बेच रहे फुटकर विक्रेता
Source : News Nation Bureau